Police Encounter: झारखंड में पुलिस-उग्रवादियों में भीषण मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर

Police Encounter चतरा जिले के नावाडीह जंगल में करीब एक घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में टीएसपीसी उग्रवादी मारा गया |

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 09:10 AM (IST)
Police Encounter: झारखंड में पुलिस-उग्रवादियों में भीषण मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर
Police Encounter: झारखंड में पुलिस-उग्रवादियों में भीषण मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर

रांची, जेएनएन| झारखंड केे चतरा से बड़ी खबर है | जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के सौरू-नावाडीह जंगल में शनिवार की शाम पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से करीब एक घंटा से अधिक देर तक गोलीबारी हुई है। मुठभेड़ में टीएसपीसी का एक उग्रवादी मारा गया है। मारे गए उग्रवादी की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल से एक एके 47, 2 एसएलआर, एक  रायफल, एक मोटोरोला वायरलेस और पांच मोबाइल फोन समेत भारी मात्रा में हथियार व कारतूस मिलने की सूचना है|

पुलिस मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च अभियान चला रही है। भारी मात्रा में हथियार मिलने से पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने घटना की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि मारे गए उग्रवादी की पहचान वर्तमान में नहीं हो सकी है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

चतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के उग्रवादियों का एक दस्ता उक्त क्षेत्र में सक्रिय है। जिसके आलोक में जगुआर, जिला बल और सीआरपीएफ संयुक्त अभियान के लिए निकल पड़े। अभियान में निकटवर्ती जिला लातेहार पुलिस भी शामिल रही।

पुलिस ने घटनास्थल से ढेर सारे कारतूस, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, रोजमर्रे में प्रयुक्त होने वाले सामान आदि बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीएसपीसी उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सौरू-नावाडीह जंगल में विचरण कर रहे थे।

उग्रवादियों के इस दस्ते में डेढ से दो दर्जन हथियारबंद उग्रवादी शामिल थे। लेकिन समय रहते पुलिस को इसकी खबर मिल गई और उनकी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सौरू-नावाडीह जंगल घनघोर है। उग्रवादियों की सोच रही होगी कि शायद पुलिस यहां तक नहीं पहुंच पाएगी। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है।

chat bot
आपका साथी