चैंबर चुनाव के लिए कुल 47 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

दोनों गुटों ने कसी कमर, चुनाव प्रचार में जुटे सभी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:32 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:32 AM (IST)
चैंबर चुनाव के लिए कुल 47 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
चैंबर चुनाव के लिए कुल 47 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

जागरण संवाददाता, रांची : चैंबर चुनाव नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। इस बार कुल 47 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इसमें 39 आवेदन कार्यकारिणी समिति के लिए, वहीं 8 आवेदन क्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए आए। इसके साथ ही दोनों पालों के प्रत्याशियों की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। जहां दीपक मारू टीम के 24 सदस्य पहले ही नामांकन करा चुके हैं। वहीं नामांकन के आखिरी दिन 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। इनमें 5 क्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए थे। वहीं आरडी सिंह की तरफ से 12 लोगों ने नामांकन भरा। दीपक मारू टीम के सदस्य

विमल कुमार फोगला, दिनदयाल वर्णवाल, प्रवीण लोहिया, आनंद गोयल, धीरज तनेजा, विकास विजयवर्गीय, मुकेश कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार सराफ, निखिल पोद्दार, नवजोत अलंग, प्रवीण जैन छाबड़ा, परेश गंट्टानी, राहुल मारू, रोहित चौधरी, राहुल साबू, दीपक कुमार मारू, राम बांगड़, सोनी मेहता, सुमित जैन, पंकज पोद्दार, कुणाल आजमानी, अंजय सरावगी, काशी प्रसाद कनोई व रोहित पोद्दार । आरडी सिंह टीम के सदस्य

प्रमोद चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेश कुमार सिंह, किशोर मंत्री, कमल जैन, आदित्य मल्होत्रा, अमरजीत गिरिधर, दीपक लोहिया, आरडी सिंह, महेश कुमार, दिवाकर भगत, राज कुमार मित्तल, आनंद जालान, महेश कुमार साहु, ब्रजेश कुमार व प्रकाश खेतम करिया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के ये हैं उम्मीदवार

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार माहेश्वरी छोटानागपुर डिविजन, रमेश कुमार साउथ छोटानागपुर, जितेंद्र प्रसाद नार्थ साउथ, विकास चंद्र मिश्रा कोल्हान, प्रदीप जैन कोयलांचल, रंजीत कुमार मिश्रा पलामू, सुरेंद्र कुमार सिंघानिया संथाल परगना,आदि ने अपने-अपने डिविजन से नामांकन भरा है। इसके साथ ही दोनों गुटों के लोग चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी