Ramgarh Corona News: रामगढ़ में राहत, 2 दिनों से नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव; 74 मरीज स्‍वस्‍थ

Ramgarh Corona News. सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय नईसराय के कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत अन्य 30 मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 09:24 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 10:44 AM (IST)
Ramgarh Corona News: रामगढ़ में राहत, 2 दिनों से नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव; 74 मरीज स्‍वस्‍थ
Ramgarh Corona News: रामगढ़ में राहत, 2 दिनों से नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव; 74 मरीज स्‍वस्‍थ

रामगढ़, जासं। रामगढ़ जिले को कोरोना मुक्त करने में लगातार महामारी से लड़ रहे योद्धा लगे हुए हैं। कोरोना की जंग जीतने में लगे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत व प्रयास से जिले में कोरोना संक्रमित लगातार ठीक होकर घर जा रहे हैं। इधर पिछले दो दिनों से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

जिले में लगातार कोराेना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है। जिले में अब तक 104 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें से 74 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय नईसराय के कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत अन्य 30 मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। इन 30 संक्रमितों में से 20 मरीजों का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए दोबारा आज रिम्स भेजा जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि इन सभी 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आना तय है।

चिकित्सकों व कर्मियों के इलाज व देखभाव के के कारण जिला प्रशासन यह दावा कर रहा है कि दो-चार दिनों में सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इसके बाद रामगढ़ जिले को कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। अभी तक जिले में बाहर से आने वाले 4105 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। इसमें से 3796 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी करीब 200 रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी