कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं : विधायक नवीन जायसवाल

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण हिनू में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 02:06 AM (IST)
कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं : विधायक नवीन जायसवाल
कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं : विधायक नवीन जायसवाल

जासं, रांची : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण डॉ एसबी शर्मा पूर्व अध्यक्ष एचएमएआइ राची शिव होमियो हॉल के सौजन्य से लगभग 700 लोगों के बीच किया गया। इसके साथ ही मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो को जनता के बीच रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि इस बीमारी से डरने की आवश्यकता है और न ही इसे हल्के में लेने की जरूरत है। सभी शारीरिक दूरी का पालन कर मास्क लगाएं एवं साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा कि जो कार्य लॉकडाउन के समय से ही समाज सेवी संस्था कर रही हैं वह काम सरकार को करना था पर सरकार इस कार्य में पूरी तरह विफल रही। समाजसेवी संस्थाओं ने राज्य को अपने किए गए कामों से संभाला हुआ है। मौके पर भोला सिंह, पप्पू जायसवाल, अनिता गुप्ता, वरुण साहू, केके गुप्ता, रोहित शारदा, पप्पू जायसवाल, कुश कुमार, पुष्पा कश्यप, रीना सिंह, रेखा देवी, अर्चना सिंह सीमा प्रकाश, पियूष विजयवर्गीय, पंकज श्रीवास्तव, विवेक कुमार, राजेश झा, प्रीति सिंह, मधुबाला, रेनू सिंह मधु शर्मा, शिखा वर्मा, सुमन स्वरूप आदि उपस्थित थे।

डोरंडा में रक्तदान शिविर का आयोजन

जासं, रांची : नारनोलिया अग्रवाल संघ रांची एवं संतोष अग्रवाल की माता सुधा अग्रवाल की पुण्यतिथि पर डोरंडा स्थित न्यू लाइक हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस अवसर पर कुल 42 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया और इसे ब्लड बैंक आरएमसीएच राची को सौंपा गया। इस अवसर पर रांची सासद संजय सेठ ने ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को सíटफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर संजय जायसवाल, संजय पोद्दार, संतोष अग्रवाल, संजीत अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी