जेपीएससी में नहीं बचा एक भी सदस्य, परीक्षाएं बाधित

रांची : राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेनेवाले झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सदस्यों के सभी पद रिक्त हो गए हैं। यहां सदस्यों के चार पद स्वीकृत हैं, जिनमें सभी के सभी खाली हो गए हैं। लंबे समय से यहां दो सदस्य ही नियुक्त थे। इस माह इन दोनों का भी कार्यकाल खत्म हो गया, जबकि अभी तक नई नियुक्ति नहीं हो पाई है। यहां मात्र अध्यक्ष के पद पर के. विद्यासागर बचे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 10:04 PM (IST)
जेपीएससी में नहीं बचा एक भी सदस्य, परीक्षाएं बाधित
जेपीएससी में नहीं बचा एक भी सदस्य, परीक्षाएं बाधित

रांची : राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेनेवाले झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सदस्यों के सभी पद रिक्त हो गए हैं। यहां सदस्यों के चार पद स्वीकृत हैं, जिनमें सभी के सभी खाली हो गए हैं। लंबे समय से यहां दो सदस्य ही नियुक्त थे। इस माह इन दोनों का भी कार्यकाल खत्म हो गया, जबकि अभी तक नई नियुक्ति नहीं हो पाई है। यहां मात्र अध्यक्ष के पद पर के. विद्यासागर बचे हैं।

इसी एक मई को एक सदस्य फिदलिस टोप्पो तथा 12 मई को दूसरे सदस्य एसपी सिन्हा का कार्यकाल खत्म हो गया। आयोग ने इनका कार्यकाल खत्म होने से पूर्व ही नई नियुक्ति को लेकर कार्मिक विभाग को पत्र भेजा था, लेकिन अबतक नियुक्ति नहीं हो पाई है। हालांकि बताया जाता है कि सदस्यों की नियुक्ति की फाइल मुख्यमंत्री रघुवर दास को भेज दी गई है।

----

सदस्य नियुक्ति के बाद ही पीटी का रिजल्ट :

इधर, सदस्यों के पद रिक्त होने से आयोग की कई परीक्षाएं बाधित हो रही हैं। छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी करने पर भी निर्णय नहीं हो पा रहा है। आयोग में कई ऐसी परीक्षाएं लटकी हैं, जिनके लिए जेपीएससी बोर्ड की स्वीकृति जरूरी है।

----

राज्यपाल ने कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति का दिया है आदेश :

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पिछले दिनों जेपीएससी के अध्यक्ष के. विद्यासागर को तलब कर कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के अलावा अन्य शैक्षणिक पदों पर शीघ्र नियुक्ति का निर्देश दिया है। अध्यक्ष ने इस माह अंत तक असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का आश्वासन दिया। सदस्यों के पद रिक्त होने से यह भी लटक सकता है।

-----

chat bot
आपका साथी