National Road Safety Month: 'यमराज' बोले- हेलमेट पहनो, नहीं तो यमलोक ले जाऊंगा

National Road Safety Month लातेहार जिला में सड़क सुरक्षा माह के तहत यमराज ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 05:46 PM (IST)
National Road Safety Month: 'यमराज' बोले- हेलमेट पहनो, नहीं तो यमलोक ले जाऊंगा
लातेहार की सड़कों पर यातायात सुरक्षा की जानकारी देते 'यमराज'। जागरण

लातेहार, जासं। National Road Safety Month पूरे देश में राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड के लातेहार में भी यह अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन कर जागरूक करने को लेकर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय लातेहार के निर्देश पर यादव कला जत्था ने लातेहार बाजार क्षेत्र एवं सिकनी के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया।

नुक्कड़ नाटक में यमराज का रूप धारण कर कलाकार ने सड़क पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल का परिचालन करने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया एवं उसका पालन करने की अपील की। यमराज ने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहनोगे तो मैं तुम्हें यमलोक ले जाऊंगा। यमराज बने कलाकार ने हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वालों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान मांदर की थाप पर गीत गायन से सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देकर पंपलेट बांटे गए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड प्रशासन व पुलिस ने मिलकर जलडेगा मुख्य सड़क पर सड़क सुरक्षा माह से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राजेश बरला एवं थाना प्रभारी फिलिप मिंज मौजूद थे। सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। चालकों को नियमित रूप से हेलमेट का उपयोग करने के लिए कहा गया। साथ ही बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील भी अभिभावकों से की गई। मौके पर जलडेगा थाना के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी