दिल्ली मॉडल पर बदलेंगे राज्य के 4500 स्कूल

राज्य के लगभग 4500 स्कूल दिल्ली मॉडल की तर्ज पर लीडर स्कूल के रूप में अपग्रेड किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:17 AM (IST)
दिल्ली मॉडल पर बदलेंगे राज्य के 4500 स्कूल
दिल्ली मॉडल पर बदलेंगे राज्य के 4500 स्कूल

राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य के लगभग 4500 स्कूल दिल्ली मॉडल की तर्ज पर लीडर स्कूल के रूप में अपग्रेड किए जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य सरकार के निर्देश पर इसे लेकर योजना तैयार कर रहा है। बुधवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तावित योजना की जानकारी ली। उन्होंने प्रजेंटेशन देखने के बाद इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। मौके पर शिक्षा सचिव राहुल शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी आदि भी उपस्थित थे।

सरकार गठन के बाद पहली बार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि दिल्ली में स्कूलों को इंटीग्रेटेड स्कूल में बदला गया है जहां बच्चों को सारी आवश्यक आधारभूत संरचनाएं एक भवन में उपलब्ध कराई जाती हैं। उनमें स्मार्ट क्लास से लेकर साइंस लैब, लाइब्रेरी, खेल के मैदान, बेहतर शौचालय, सुसज्जित कक्षाएं आदि की व्यवस्था की गई हैं। अधिकारियों ने दिल्ली में शिक्षकों को लीडर टीचर बनाने तथा उन्हें प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने की व्यवस्था की भी जानकारी दी। साथ ही मेगा पैंरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित किए जाने पर भी चर्चा की।

इस बीच, मंत्री ने इसपर भी मंथन करने को कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से कैसे मुक्त किया जाए तथा सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का विश्वास कैसे कायम हो।

बता दें कि हेमंत सरकार कई मौके पर स्कूली शिक्षा का दिल्ली मॉडल लागू करने की बात कह चुकी है। विभागीय मंत्री ने इसे लेकर दिल्ली जाकर अध्ययन करने की भी बात कही थी, लेकिन लॉक डाउन लागू होने के कारण वे नहीं जा सके।

----------------

chat bot
आपका साथी