पूजा समितियां लगाएं सीसीटीवी कैमरा

रांची में दुर्गापूजा को लेकर समिति की जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई। विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। सुरक्षा बल बढ़ाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 02:14 AM (IST)
पूजा समितियां लगाएं सीसीटीवी कैमरा
पूजा समितियां लगाएं सीसीटीवी कैमरा

जागरण संवाददाता, रांची : रांची में दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन के साथ समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रतिमा स्थापन से लेकर विसर्जन तक। सोमवार को बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर के प्रागण में पूजा को लेकर श्री महावीर मंडल के राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, एडीएम लॉयन ऑर्डर शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि अजीत सहाय, विनय सरावगी, डॉ वीरेंद्र साहू, वेद सिंह, राजेश गुप्ता छोटू शामिल थे। बैठक में वहीं एसएससी ने समितियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बार भी दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न होगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से भी निगहबानी की जाएगी। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ महिला बलों को भी जगह-जगह तैनात किया जाएगा। एसएसपी ने पूजा समितियों से भी आग्रह किया कि वे पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं। पुरुष एवं महिला स्वयंसेवक की तैनाती करें। युवा दस्ता के सदस्यों से भी आग्रह किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएं।

लोगों का स्वागत श्री महावीर मंडल के राजीव रंजन मिश्रा ने किया। वहीं मोहर्रम शाति और सद्भाव के साथ संपन्न होने पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, उपसचिव मोइज अख्तर भोलू, महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के मोहम्मद इस्लाम और साहेब अली को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में दूर्गा पूजा समिति, श्री महावीर मंडल राची, युवा दस्ता, समाजिक और धार्मिक संगठन जे प्रतिनिधियों का जिला प्रशासन से परिचय कराया गया। चैती दुर्गा पूजा के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महामंत्री गोपाल पारीक, कोकर दुर्गा पूजा समिति के रमेश सिंह, राजू राम, बिहार क्लब के संरक्षक डॉ अजित सहाय, कार्य अध्यक्ष रामधन बर्मन, बाध गाड़ी पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश गोप, सत्य अमर लोक के अध्यक्ष हेम सिंह, चंद्र शेखर आजाद के अध्यक्ष रामा ठाकुर, राजस्थान मित्र मंडल के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, शिव सेना क्लब से रमा कात ओझा, पंडरा दुर्गा पूजा समिति से ललन प्रसाद सहित 50 पूजा समिति के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। श्री महावीर मंडल राची से सुनील सहाय, डॉ जीवनधन प्रशाद, बाबू लाल ठाकुर, मंतोष सिह, राम मनोज सहो, संजय सिंह, विक्रम सिंह, पुरषोत्तम मालाकर, दीपू गाड़ी, वीरू साहू, युवा दस्ता के संदीप रजक, अभय सिंह, अरविंद जैसवाल, सूरज कुमार, आशीष कुमार, सन्नी यादव, अभिषेक राठौर, सन्नी यादव, दिपक, राजीव, अंकित, राजेश, नितीश, उमा शकर, सरवर आलम, राकी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी