CAA Support: लोहरदगा में कर्फ्यू हटते ही दुकानों पर मारामारी, अब तक 100 हिरासत में; आज की ताजा तस्‍वीरें

CAA Support आइजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लोहरदगा में हिंसा के मामले में अब तक 100 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 11:03 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 07:46 PM (IST)
CAA Support: लोहरदगा में कर्फ्यू हटते ही दुकानों पर मारामारी, अब तक 100 हिरासत में; आज की ताजा तस्‍वीरें
CAA Support: लोहरदगा में कर्फ्यू हटते ही दुकानों पर मारामारी, अब तक 100 हिरासत में; आज की ताजा तस्‍वीरें

रांची, जेएनएन। CAA Support हिंसाग्रस्‍त लोहरदगा में कर्फ्यू हटते ही जरूरी सामानों के लिए मारामारी मची है। सोमवार को प्रशासन की ओर से दो घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद दवा दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई। लोग अपनी जरूरत के सामान खरीदने के लिए दुकानों पर जमे हैं। पुलिस भी पूरी मुस्‍तैदी से लोगों और भीड़-भाड़ को संभालने में जुटी है। आइजी नवीन कुमार सिंह के मुताबिक हिंसा के मामले में अब तक 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

बीते 23 जनवरी को लोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। हालांकि इससे पहले गणतंत्र दिवस को देखते हुए रविवार, 26 जनवरी को भी कर्फ्यू में मामूली ढील दी गई थी। सोमवार, 27 जनवरी को सभी इलाकों में दो घंटे तक के लिए कर्फ्यू हटाया गया है। सुबह साढ़े दस बजे से बारह बजे तक यहां दुकानें खोली गई हैं, ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें।

इधर सोमवार को कर्फ्यू हटते ही बड़ी संख्‍या में लोग सड़कों पर निकल आए हैं। इन्‍हें संभालने में सुरक्षा बलों को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। सड़कों पर इस दौरान वाहनों की संख्‍या भी बढ़ी हुई दिखी। हिंसा फैलने के बाद जहां-तहां खड़े बॉक्‍साइट लदे ट्रक भी कर्फ्यू हटते ही अपने गंतव्‍य के लिए रवाना हो गए। यहां ड्रोन कैमरे से भी मोहल्‍लों में नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बल हर चौक-चौराहे पर मुस्‍तैद हैं।

chat bot
आपका साथी