29-30 मई को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार

मौसम पूर्वानुमान के तहत 27 से एक जून तक को राची समेत आसपास के क्षेत्रो हल्के मध्यम दर्जे की बारिश की सं8भावना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 02:09 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 02:09 AM (IST)
29-30 मई को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार
29-30 मई को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार

जागरण संवाददाता, राची : मौसम पूर्वानुमान के तहत 27 से एक जून तक को राची समेत आसपास के क्षेत्रों में आशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 27 व 28 मई को गरज के साथ हल्की बारिश, जबकि 29 व 30 मई को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 31 मई को भी गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश से नागालैंड होते हुए बिहार, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम के ऊपर पूर्व-पश्चिम की ओर एक टर्फलाइन बना हुआ है। बताया कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी में चल रहे हवा दिशा परिवíतत होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में हवा के साथ मॉइश्चर की मात्रा फिलहाल उत्तर-पूर्वी इलाकों को मिल रही है। जल्द ही बंगाल की खाड़ी में हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम की ओर परिवíतत होगी। उसके बाद झारखंड के लगभग सभी जिलों में हवा के साथ मॉइश्चर की मात्रा बढ़ेगी। मंगलवार को सबसे अधिक उच्चतम तापमान डालटनगंज में 44.8 व सबसे कम न्यूनतम तापमान चाईबासा में 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इधर, सामान्य तापमान की तुलना में राची के अधिकतम तापमान में 3.0 व न्यूनतम तापमान में 4.0 डिसे. की वृद्धि दर्ज की गई।

-------

पलामू व गढ़वा में हीट वेव चलने की संभावना आज

पलामू, गढ़वा, लातेहार व चतरा में हीट वेव (लू) चलने की संभावना है। 27 मई को पलामू व गढ़वा जिले में कुछ स्थानों पर हीट वेव चलने की संभावना है। हालाकि बंगाल की खाड़ी में हवा की दिशा परिवíतत होते ही पलामू, गढ़वा, लातेहार व चतरा में भी मॉइश्चर की मात्रा मिलेगी। उन्होंने बताया कि झारखंड में आगामी 48 घटे तक दिन के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 27 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 मई को राज्य के मध्य, उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भाग में, 29 व 30 मई को राज्य के उत्तरी, मध्य व दक्षिण-पूर्वी भाग में, 31 मई व 01 जून को राज्य के मध्य, उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 28 मई को राज्य के मध्य, उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी जिलों में, 29-30 मई को राज्य के मध्य, उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी जिलों में, 31 मई व एक जून को राज्य के मध्य, उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ गरज व वज्रपात होने की संभावना है। -------

मंगलवार का तापमान (डिसे. में)

शहर अधिकतम न्यूनतम

राची 38.7 27.8

जमशेदपुर 40.0 29.0

डालटनगंज 44.8 29.1

बोकारो 39.1 29.1

चाईबासा 40.8 26.8 -------

आ‌र्द्रता की मात्रा (फीसद में)

शहर अधिकतम न्यूनतम

राची 71 37

जमशदपुर 73 47

डालटनगंज 56 25

बोकारो 75 58

चाईबासा 60 51

chat bot
आपका साथी