लालू की सेहत पर बोले तेजस्वी- बेहतर इलाज की है जरूरत, देश की स्थिति को लेकर रहते हैं चिंतित

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव रांची पहुंचे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 09:03 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 06:24 PM (IST)
लालू की सेहत पर बोले तेजस्वी- बेहतर इलाज की है जरूरत, देश की स्थिति को लेकर रहते हैं चिंतित
लालू की सेहत पर बोले तेजस्वी- बेहतर इलाज की है जरूरत, देश की स्थिति को लेकर रहते हैं चिंतित

रांची, जासं। राजद का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नहीं बनाए जाने से तेजस्‍वी यादव की नाराजगी की खबरों के बीच आखिरकार उन्‍हें पिता लालू प्रसाद यादव की याद आ ही गई। रांची के रिम्‍स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू से मिलने वे रांची स्थित रिम्‍स पहुंचे। लालू से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किडनी जितना फंक्शन करना चाहिए था, उतना काम नहीं कर रहा है। इसकी चिंता हमें शुरुआत से ही थी। हमें लगता है कि उनके बेहतर इलाज की जरूरत है।

कहा कि देश की स्थिति को लेकर लालू जी काफी चिंतित हैं। जिस तरह से देश में बेरोजगारी दर बढ़ रहा है, रोजगार छीना जा रहा है, आर्थिक मंदी आई है, इसे लेकर लालू जी चिंतित हैं। तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की बीमारी दूर होनी चाहिए। चुनाव पर कहा कि महागठबंधन के साथ मिलकर लडऩा है। इस पर बातचीत होगी। पहले हम अपनी पार्टी की मजबूती को देखेंगे। अपनी पार्टी की स्थिति को देखते हुए अपनी रणनीति तैयार करेंगे। इसके बाद हम महागठबंधन को लेकर चर्चा करेंगे।
कहा कि इसके लिए हम हेमंत सोरेने या राहुल गांधी जिससे भी बात करना पड़ेगा, करेंगे। बिहार में तंबाकू बैन करने के सवाल पर कहा कि यह अच्छा कदम है। लेकिन बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। नीतीश जी सिर्फ भ्रष्टाचारियों, अपराधियों को फलने-फुलाने में लगे हुए हैं। तेजस्‍वी यादव के साथ चतरा लोकसभा से प्रत्याशी रहे सुभाष यादव भी लालू से मिलने पहुंचे थे। इससे पूर्व कटोरिया की विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम रिम्‍स पहुंची और लालू प्रसाद से मुलाकात की। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू बीते एक साल से रांची के रिम्‍स में इलाजरत हैं।


रांची के रिम्‍स में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची कटोरिया विधायक स्‍वीटी सीमा हेम्‍ब्रम।


लालू से मिलने रिम्‍स पहुंचे चतरा लोकसभा से राजद प्रत्‍याशी रहे सुभाष यादव।

रांची की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी