Koderma, Independence Day 2020: कोडरमा में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा, उपायुक्‍त ने किया झंडोत्तोलन

Koderma Independence Day 2020 कोडरमा में आजादी का जश्न कोविड-19 के निर्देशों के साथ मना। इस मौके पर कोरोना वारियर्स को सम्‍मानित किया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 11:44 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 11:46 AM (IST)
Koderma, Independence Day 2020: कोडरमा में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा, उपायुक्‍त ने किया झंडोत्तोलन
Koderma, Independence Day 2020: कोडरमा में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा, उपायुक्‍त ने किया झंडोत्तोलन

कोडरमा, जासं। कोडरमा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम बागीटांड स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां उपायुक्त रमेश घोलप ने झंडोत्तोलन किया। इससे पहले उपायुक्त रमेश घोलप व एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने परेड का निरीक्षण किया।

इस मौके पर जिले वासियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इसे रोकने और संक्रमितों के इलाज के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही वैश्विक महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करने वालों स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य की सराहना की। अपने संबोधन में उपायुक्त ने जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

वहीं इस मौके पर कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों के साथ सरकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीएफओ सूरज कुमार, डीडीसी आर रौनिटा मौजूद थी। वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों एवं पंचायत मुख्यालयों, सरकारी व निजी विद्यालयों में भी सादगी के साथ तिरंगा फहराया गया।

chat bot
आपका साथी