रहिए तैयार, जेएसएससी से निकलेंगी हजारों पदों के लिए चार नई बहालियां

Ranchi News झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियाेगिता परीक्षा-2021 का आयोजन फरवरी माह के पहले सप्ताह में संभावित है जबकि फरवरी माह के ही अंतिम सप्ताह में इसका परिणाम जारी किया जाएगा।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:06 PM (IST)
रहिए तैयार, जेएसएससी से निकलेंगी हजारों पदों के लिए चार नई बहालियां
जेपीएससी ने जारी किया सात प्रतियोगी परीक्षा का कैलेंडर, हजारों पदों पर होगी बहाली

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आनेवाले महीनों में बंपर बहालियां निकलेंगी। हजारों पदों पर नियुक्ति के लिए जहां चार प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन जारी होगा, वहीं, जून माह तक सात-सात प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन होगा। आयोग ने विभिन्न पदों पर होनेवाली नियुक्ति को लेकर इस साल आयोजित होनेवाली सात प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत जहां पूर्व में अधिसूचित तीन प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन तथा परीक्षा परिणाम जारी होने के संभावित समय की घोषणा कर दी है। वहीं, आनेवाली चार बहालियों के विज्ञापन प्रकाशित होने से लेकर परीक्षा और परिणाम जारी होने की संभावित समय की जानकारी दी गई है।

फरवरी-मार्च में निकलेगा मैट्रिक एवं इंटर स्तरीय परीक्षाओं का विज्ञापन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियाेगिता परीक्षा-2021 का आयोजन फरवरी माह के पहले सप्ताह में संभावित है, जबकि फरवरी माह के ही अंतिम सप्ताह में इसका परिणाम जारी किया जाएगा। इस तरह, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2021 का आयोजन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में होगा, जबकि जून माह के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित होगा। वहीं, झारखंड डिप्लाेमा स्तरीय संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2021 का आयोजन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होगा तथा जुलाई माह के पहले सप्ताह में परिणाम प्रकाशित होगा। बता दें कि इन सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन जारी हो चुका है।

निकलेंगी इन परीक्षाओं की बहालियां

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फरवरी तथा मार्च माह में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चार-चार प्रतियोगता परीक्षाओं की प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियाेगिता

परीक्षा-2022 प्रमुख है

इस परीक्षा के लिए विज्ञापन फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। मई माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा होगी तथा अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में परिणाम जारी होगा। इसी तरह, तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2022 के लिए विज्ञापन फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। यह परीक्षा मई माह के तीसरे सप्ताह में संभावित है, जबकि अगस्त माह के पहले सप्ताह में परिणाम जारी होगा। वहीं, मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 की बहाली मार्च माह के पहले सप्ताह में निकलेगी। यह परीक्षा मई माह के अंतिम सप्ताह में संभावित है, जबकि परीक्षा का परिणाम अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में प्रकाशित होगा। इसी तरह, इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 का विज्ञापन मार्च के अंतिम सप्ताह में आएगा। जून माह के पहले सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित होगी तथा सितंबर के दूसरे सप्ताह में इसका परिणाम जारी होगा।

कौन परीक्षा किस मोड में होगी झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियाेगिता परीक्षा : कंप्यूटर बेस्ड झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा : ओएमआर शीट पर झारखंड डिप्लाेमा स्तरीय संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा : कंप्यूटर बेस्ड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा : ओएमआर शीट पर तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा : कंप्यूटर बेस्ड मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा : ओएमआर शीट पर इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा : ओएमआर शीट पर।

ये भी पढ़े

जान लें, कब हो सकती है जैक मैट्रिक-इंटर परीक्षा की घोषणा

chat bot
आपका साथी