JPSC Assistant Professor Recruitment: मेडिकल कॉलेजों में अब 128 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति; देखें jpsc.gov.in

JPSC Assistant Professor Recruitment आयोग ने पहले 23 विभागों में इसके 79 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए थे। अब रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 08:02 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 08:02 AM (IST)
JPSC Assistant Professor Recruitment: मेडिकल कॉलेजों में अब 128 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति; देखें jpsc.gov.in
JPSC Assistant Professor Recruitment: मेडिकल कॉलेजों में अब 128 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति; देखें jpsc.gov.in

रांची, राज्य ब्यूरो। JPSC Assistant Professor Recruitment झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की होनेवाली बहाली में पदों की संख्या बढ़ा दी है। आयोग ने पहले 23 विभागों में इसके 79 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए थे। अब रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। इसी के साथ आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 10 जनवरी 2020 तक इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

नई सरकार के गठन तक योजनाओं के मद में भुगतान नहीं

मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने सभी अपर मुख्य सचिव, सभी प्रधान सचिव और सभी सचिवों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि नई सरकार के गठन होने तक सभी स्तरों पर किसी प्रकार की नई योजना अथवा कार्य की स्वीकृति नहीं दी जाए। इसके साथ ही, सभी प्रकार के सिविल निर्माण कार्यों से संबंधित किसी भी प्रकार की अग्रिम या भुगतान तब तक नहीं किया जाए, जब तक सरकार का विधिवत गठन नहीं हो जाता है।

chat bot
आपका साथी