Job in HEC: अभ्यर्थियों का आरोप, एचईसी अप्रेंटिसशिप भर्ती में आरक्षण नियमों का नहीं हो रहा पालन

Job in HEC Ranchi बताया जा रहा है कि इस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पहले दौर की काउंसलिंग के बाद 19 सीटें रिक्त रह गईं। इसके लिए संस्थान द्वारा ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया गया। मगर इसमें फिर विज्ञप्ति में छेड़छाड़ कर दी गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:02 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:05 AM (IST)
Job in HEC: अभ्यर्थियों का आरोप, एचईसी अप्रेंटिसशिप भर्ती में आरक्षण नियमों का नहीं हो रहा पालन
इंस्टीट्यूट द्वारा इसके लिए विज्ञप्ति 14 मार्च को जारी की गई थी।

रांची, जासं। एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 169 अप्रेंटिस की भर्ती में आरक्षण नीति का सही से पालन न करने का आरोप लगाया गया है। अभ्‍यर्थियों का आरोप है कि संस्थान द्वारा विज्ञप्ति में जनरल और ओबीसी की सीटें साफ नहींं प्रकाशित हैं। इसके साथ ही आरक्षण की भी गलत व्याख्या हो रही है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पहले दौर की काउंसलिंग के बाद 19 सीटें रिक्त रह गईं।

इसके लिए संस्थान द्वारा ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया गया। मगर इसमें फिर विज्ञप्ति में छेड़छाड़ कर दी गई। पहली विज्ञप्ति में मेटलर्जी का पद नहीं था। बाद में इसे जोड़ दिया गया। इस बारे में अभ्‍यर्थियों ने एचईसी मुख्यालय में सीवीओ को मामले की जांच करने के लिए आवेदन दिया है। अभ्यॢथयों का आरोप है कि एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जीएम पीके बेहरा ने सवाल पूछने पर उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया।

हालांकि आक्रोशित अभ्‍यर्थियों ने बाद में निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना से मुलाकात की। एमके सक्सेना ने अभ्‍यर्थियों को मामले की जांच का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक एचईसी में इस तरह की अनियमितता की खबर कभी नहीं आई। कंपनी इस मामले को गंभीरता से देखेगी।

ये बच्चों के भविष्य का प्रश्न है। हालांकि इस बारे में पूछने पर एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जीएम पीके बेहरा ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा इसके लिए विज्ञप्ति 14 मार्च को जारी की गई थी। बाद में कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के कारण चयन प्रक्रिया सितंबर में शुरू की गई।

chat bot
आपका साथी