Donate Plasma: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डाेनेट किया प्लाज्मा, जिला प्रशासन ने दिया प्रति रक्षक प्रमाण पत्र

Jharkhand News मंत्री मिथिलेश ठाकुर 2 बजे रिम्स के ब्लड बैंक पहुंचे और अपना प्‍लाज्‍मा डोनेट किया। मंत्री कुछ दिनाें पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब वे स्‍वस्‍थ हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 01:58 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 05:18 PM (IST)
Donate Plasma: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डाेनेट किया प्लाज्मा, जिला प्रशासन ने दिया प्रति रक्षक प्रमाण पत्र
Donate Plasma: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डाेनेट किया प्लाज्मा, जिला प्रशासन ने दिया प्रति रक्षक प्रमाण पत्र

रांची, जासं। झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आज अपना प्लाज्मा डोनेट किया। वे आज दोपहर रिम्स के प्लाज्मा/ब्लड बैंक पहुंचे और प्‍लाज्‍मा डोनेट किया। 2 दिन पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्लाज्‍मा डोनेशन की इच्छा जताई थी। अपना ब्लड सैंपल जांच के लिए रिम्स के ब्लड बैंक भेजा था। जांच के बाद टाइटल 4.0 से ज्यादा पाया गया। इसके बाद उन्‍‍होंने आज ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने मंत्री को सम्मान में प्रति रक्षक प्रमाण पत्र दिया।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही मैंने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई थी। वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील भी की थी। स्वस्थ होने के बाद किसी मेडिकल कारणवश मैं पहला डोनर तो नहीं बन सका लेकिन आज प्लाज्मा डोनेट करने की काफी खुशी है। ए निगेटिव ब्लड ग्रुप काफी रेयर होता है और शनिवार की रात रिम्स ब्लड बैंक में एक ए निगेटिव डोनर के लिए रिक्वेजिशन आया था। इसके बाद ब्लड बैंक ने मुझसे संपर्क किया। पहली बार प्लाज्मा डोनेट कर काफी अच्छा महसूस हुआ। मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है, वे सभी आगे आकर जरूरतमंदों के लिए प्लाज्मा डोनेट करें।

बता दें कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्‍होंने अपना इलाज कराया और स्‍वस्‍थ हुए। अब उन्‍होंने कोरोन मरीजों के लिए अपना प्‍लाज्‍मा डोनेट करने की इच्‍छा जताई है। रांची सहित पूरे राज्‍य में कोरोना से स्‍वस्‍थ हुए मरीज प्‍लाज्‍मा डोनेट करने के लिए बहुत कम आगे आ रहे हैं। सरकार प्‍लाज्‍मा डोनेट करने वाले लोगों को दो से तीन हजार रुपये भी दे रही है। इसके बावजूद बहुत कम संख्‍या में लोग प्‍जाज्‍मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी