IAS Pooja Singhal: अब 20 मई तक ईडी के रिमांड पर पूजा व सुमन, खनन पदाधिकारी भी उगल रहे काले धन का राज

Jharkhand IAS Pooja Singhal Latest News निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की रिमांड अवधि बढ़ गई है। ईडी की विशेष अदालत ने इसके लिए इजाजत दे दी है। अब 20 मई तक पूजा सिंघल व सुमन कुमार ईडी के रिमांड पर रहेंगे।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 07:14 PM (IST)
IAS Pooja Singhal: अब 20 मई तक ईडी के रिमांड पर पूजा व सुमन, खनन पदाधिकारी भी उगल रहे काले धन का राज
Jharkhand IAS Pooja Singhal Latest News: पूजा सिंघल व सुमन कुमार की रिमांड अवधि बढ़ी।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand IAS Pooja Singhal Latest News निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की रिमांड अवधि 20 मई तक बढ़ गई है। ईडी की विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को और चार दिनों तक पूछताछ की इजाजत दे दी है। पहले दोनों का रिमांड 16 मई तक ही था। इन दोनों की रिमांड अवधि के दौरान इनकी स्वीकारोक्ति व दी गई। सूचनाओं के बाद जो भी संदिग्ध मिल रहे हैं, ईडी उन्हें समन कर रहा है और उनसे पूछताछ कर रहा है। पूजा सिंघल व सुमन कुमार से पूछताछ के बाद ही खान व उद्योग विभाग ईडी के राडार पर आया। पूछताछ का दायरा जिला खनन पदाधिकारियों तक पहुंच गया।

सोमवार को संथाल के तीन जिलों पाकुड़, साहिबगंज व दुमका के जिला खनन पदाधिकारियों (डीएमओ) को ईडी ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केवल दुमका के डीएमओ कृष्ण चंद्र किस्कू व पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार शाह ही ईडी कार्यालय पहुंचे थे।

साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार ने उपायुक्त साहिबगंज के माध्यम से ईडी कार्यालय को सूचना दी है कि उनकी बेटी की शादी 17 मई को है, जिसकी तैयारी में वे व्यस्त हैं। वे 20 मई तक अवकाश पर हैं, उसके बाद ही वे पूछताछ के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। हालांकि, सूचना मिल रही है कि उन्हें 18 या 19 मई तक ईडी उपस्थित होने के लिए नोटिस भेज सकता है। ईडी इस कोशिश में है कि जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ पूजा सिंघल के सामने हो।

ईडी को सूचना है कि खान व उद्योग विभाग की सचिव रहते पूजा सिंघल ने जिला खनन पदाधिकारियों से सर्वाधिक काला धन मंगवाया था। अब जिला खनन पदाधिकारी ईडी के तीखे सवालों का जवाब दे रहे हैं। वे यह भी बता रहे हैं कि उन्होंने केवल खान व उद्योग सचिव को ही काला धन पहुंचाया कि इस विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों तक काली कमाई का हिस्सा पहुंचा।

गौरतलब है कि खूंटी के मनरेगा घोटाले के बाद मनी लांड्रिंग के तहत शुरू हुई ईडी की जांच का दायरा अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। जांच निलंबित आइएएस पूजा सिंघल से होते हुए खान व उद्योग विभाग तक पहुंच गई है।

झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से मिली जानकारियों पर गोपनीय जानकारी जुटा रही एजेंसी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से एक दिन पहले ईडी ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी को पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इनमें सोरेन परिवार के सभी कारोबार, रुपयों के स्रोत आदि के बारे में भी ईडी ने जानकारी हासिल की है। अब इस मामले में ईडी गोपनीय तरीके से सभी सूचनाओं का सत्यापन कर रहा है।

अभिषेक झा का ईडी के दफ्तर में लगा हुआ है आना-जाना निलंबित

आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का ईडी के दफ्तर में आना-जाना लगा हुआ है। सोमवार की दोपहर भी वे ईडी के कार्यालय में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे खाना लेकर ईडी कार्यालय गए थे। शाम के वक्त ईडी की विशेष अदालत में पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के पहुंचने से पहले ही अभिषेक झा अदालत में पहुंच गए थे। एक दिन पहले यह ही सूचना आ चुकी है कि अभिषेक झा ईडी का सरकारी गवाह बन सकते हैं। अब आगे क्या होगा, इसपर ईडी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी