Jharkhand Crime Roundup: रांची में झगड़े के बाद कुएं में कूदा पति, पलामू में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

Jharkhand Crime Roundup रामगढ़ के रजरप्पा से खबर है कि यहां दर्शन कराने को लेकर पुलिस व पंडा आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से धक्का-मुक्की व मारपीट भी हुई और दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 12:29 PM (IST)
Jharkhand Crime Roundup: रांची में झगड़े के बाद कुएं में कूदा पति, पलामू में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या
झारखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो। घरेलू विवाद जान लेती रही है। यह रिश्ते-नाते व ऊंच-नीच नहीं देखती। ऐसे में विवाद में ही खुदकशी से लेकर हत्या तक की वारदात होती रही है। झारखंड में गत 24 घंटे के भीतर इस तरह की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। रांची के हरमू रोड स्थित विद्यानगर में पत्नी से विवाद के बाद नशे में धुत पति ने पास के कुएं में छलांग लगा दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसी तरह पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला गांव में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। रामगढ़ के रजरप्पा से खबर है कि यहां दर्शन कराने को लेकर पुलिस व पंडा आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से धक्का-मुक्की व मारपीट भी हुई और दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली।

मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी ने किसी तरह मामले को शांत कराया। सड़क हादसों को लेकर राज्य लगातार सुर्खियों में है। यहां रंगामाटी-सिल्ली रोड पर टैंकर और टाइगर यात्री बस में टक्कर होने से दो यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। इसी तरह रांची शहर से खबर है कि यहां एक बुलेट सवार युवक की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिस्टलरी पुल से टकरा गई।

बुलेट सवार युवक हेलमेट नहीं पहना था। इसके चलते उसके सिर में गंभीर चोट आई और यह उसकी मौत की वजह बन गई। जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित पबिया रानीडीह विद्युत सब स्टेशन में हथियार के बल पर अपराधियों ने 12 लाख रुपये मूल्य के कॉपर पाइप लूट ली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी