Coronavirus Update: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से मौत राष्ट्रीय औसत से अधिक, धनबाद-साहिबगंज में भी राज्‍य औसत से अधिक मौतें

Jharkhand Coronavirus Update झारखंड के सिर्फ एक जिले में राष्ट्रीय औसत से अधिक मौत है। चार जिलों को छोड़ अन्य में औसत से कम मौत या एक भी नहीं है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 01:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 02:17 PM (IST)
Coronavirus Update: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से मौत राष्ट्रीय औसत से अधिक, धनबाद-साहिबगंज में भी राज्‍य औसत से अधिक मौतें
Coronavirus Update: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से मौत राष्ट्रीय औसत से अधिक, धनबाद-साहिबगंज में भी राज्‍य औसत से अधिक मौतें

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Coronavirus Update राज्य में हाल के दिनों में कोरोना मरीजों की लगातार हो रही मौत के बावजूद झारखंड की स्थिति देश व कई अन्य राज्यों से बेहतर है। देश के 127 जिलों में कोरोना से होनेवाली मौत राष्ट्रीय औसत से अधिक है जिनमें झारखंड के एकमात्र पूर्वी सिंहभूम जिला शामिल है। पूरे झारखंड की बात करें तो यहां कोरोना से होनेवाली मौत राष्ट्रीय औसत से काफी कम है।

दूसरी तरफ, राज्य के चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना से होनेवाली मौत राज्य औसत 1.18 फीसद से भी कम है। जिन चार जिलों में राज्य औसत से अधिक मौत हुई है उनमें पूर्वी सिंहभूम के अलावा धनबाद, हजारीबाग तथा साहिबगंज शामिल हैं। रांची में अबतक 41 मौत होने के बाद भी यहां राज्य औसत से कम मौत हुई है।

राज्य में मृत्यु दर 1.05 फीसद

देश के विभिन्न राज्यों के 127 जिलों में अबतक राष्ट्रीय औसत से अधिक मौत कोरोना से हुई है। इनमें झारखंड के पूर्वी सिंहभूम भी शामिल है, जहां यह दर 2.55 फीसद है। बता दें कि कोरोना से मृत्यु की राष्ट्रीय दर 1.9 फीसद है, जबकि झारखंड में यह दर 1.18 फीसद है। हालांकि राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार यह दर 1.05 फीसद ही है।

दूसरी तरफ, राज्य के चार जिले में अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है। इनमें दुमका, जामताड़ा, लातेहार तथा पाकुड़ शामिल हैं। जानकार पूर्वी सिंहभूम में अधिक मौत के लिए वहां संक्रमण अधिक होने के अलावा उद्योगों और खनन के कारण अधिक प्रदूषण होना मानते हैं।

इन जिलों में राज्य औसत से भी कम मौत

बोकारो (0.50), चतरा (0.21), देवघर (0.87), गढ़वा (0.52), गिरिडीह (0.50), गोड्डा (0.47), गुमला (0.37), खूंटी (0.45), कोडरमा (0.81), लोहरदगा (0.53), पलामू (0.40), रामगढ़ (1.03), रांची (0.91),  सरायकेला (0.66), सिमडेगा (0.38), पश्चिम सिंहभूम (1.14)

इन जिलों में राज्य औसत से अधिक मौत

पूर्वी सिंहभूम (2.55) के अलावा धनबाद (1.40), हजारीबाग (1.43) तथा साहिबगंज (1.22)

नोट : सभी आंकड़े प्रतिशत में हैं।

chat bot
आपका साथी