Seva Saptah: आज से शुरू हो रहा सेवा सप्ताह, CM रघुवर दास ने किया पीएम मोदी के जन्‍मदिन को यादगार बनाने का आह्वान

झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को हम सब सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 10:55 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:55 AM (IST)
Seva Saptah: आज से शुरू हो रहा सेवा सप्ताह, CM रघुवर दास ने किया पीएम मोदी के जन्‍मदिन को यादगार बनाने का आह्वान
Seva Saptah: आज से शुरू हो रहा सेवा सप्ताह, CM रघुवर दास ने किया पीएम मोदी के जन्‍मदिन को यादगार बनाने का आह्वान

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन 17 सितंबर को यादगार बनाने के लिए झारखंड भाजपा आज से सात दिनों तक सेवा सप्‍ताह मना रही है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर यह कैंपन सुदूर कस्‍बों से लेकर राज्‍य मुख्‍यालय तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आम लोगों से कहा है कि भारत गणराज्य के जन-जन की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हर दिल अजीज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 14 से 20 सितंबर 2019 तक 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जाएगा। सेवा सप्ताह के दौरान एक व्यापक जन जागरूकता अभियान 'स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन' पर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील और आग्रह किया है कि वे 'स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन' के संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनायें और जन-जन तक पहुंचाएं।

chat bot
आपका साथी