JEE Main 2020 Result: CCL के लाल का कमाल, 16 में 11 ने मारी बाजी; रिजल्‍ट देखें jeemain.nta.nic.in

JEE Main 2020 Result सीसीएल के लाल-लाडली योजना के तहत अध्ययनरत सिद्धांत शेखर ने जेईई (मेन) में 99.25 व विक्की नायक ने 98.64 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 01:32 PM (IST)
JEE Main 2020 Result: CCL के लाल का कमाल, 16 में 11 ने मारी बाजी; रिजल्‍ट देखें jeemain.nta.nic.in
JEE Main 2020 Result: CCL के लाल का कमाल, 16 में 11 ने मारी बाजी; रिजल्‍ट देखें jeemain.nta.nic.in

रांची, जासं। JEE Main 2020 Result सीसीएल के लाल-लाडली योजना के तहत अध्ययनरत सिद्धांत शेखर ने जेईई (मेन) में 99.25 व विक्की नायक ने 98.64 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।  इससे इतर योजना के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे कुल 16 में से 11 छात्रों ने 90 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। विक्की नायक एक आदिवासी छात्र है, जिसके पिता की मृत्यु सालों पहले हो गई थी। परीक्षा में पास हुए छात्रों से शनिवार की शाम सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह मिले।

सीएमडी ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे भी इसी तरह लगन से मेहनत करें और झारखंड का नाम पूरे देश में रौशन करें। बताते चलें कि इस योजना के तहत पढऩे वाले छात्रों का पूरा खर्च सीसीएल उठाती है। सीसीएल के वैसे अधिकारी जो आइआइटी पास हैं, वे बच्चों को कोचिंग देते हैं। वर्तमान में लाल-लाडली में वर्ष 2020-22 के लिए नामांकन हो रहा है। इसमें 10 वीं में पढऩे वाले कोई भी छात्र सीसीएल की साइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

ब्रदर्स एकेडमी के 11 को 99 से अधिक परसेंटाइल

जेईई मेन के परिणाम में ब्रदर्स एकेडमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। संस्थान से 11 विद्यार्थियों को 99 से अधिक परसेंंटाइल मिले हैं। इसमें जे. आकांक्षा को 99.664142 परसेंटाइल, श्वेतांशु सिंह को 99.61425, शशांक रंजन को 99.589286, आदित्य कुमार वर्मा को 99.497, मोहित राज को 99.43644, आयूष आनंद को 99.39632 परसेंटाइल मिले हैं। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेडमी को दिया। संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेंदु शेखर ने कहा कि अब सभी एडवांस की तैयारी में लग जाएं।

चैंप स्कवॉयर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

जेईई मेन के परिणाम में चैंप स्कवॉयर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। संस्थान से 26 विद्यार्थियों को 99 पर्सेंटाइल से अधिक मिले।  266 विद्यार्थियों को 90 परसेंटाइल से अधिक है। अक्षत कुमार 99.9496 परसेंटाइल प्राप्त कर रांची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा मौसम सिंह को 99.82, बी. अंशुमान को 99.86, आभाष जैन को 99.79 पर्सेंटाइल मिले हैं। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों को दिया।

chat bot
आपका साथी