CM हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने फिर साधा निशाना, बोलीं- CCL प्रबंधन टाना भगतों को कर रहा बेघर

Sita Soren News झामुमो विधायक सरकार व प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहीं हैं। जामा से विधायक सीता सोरेन ने कहा कि सत्ता की खुमारी में गलतियां भी जायज लगती है। अपनी सलाह को शिक्षक-मार्गदर्शक सरीखा बताया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 11:45 AM (IST)
CM हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने फिर साधा निशाना, बोलीं- CCL प्रबंधन टाना भगतों को कर रहा बेघर
सीता सोरेन शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो। झामुमो विधायक सीता सोरेन ने प्रशासन पर निशाना साधने का सिलसिला जारी रखा है। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री को तानाशाह रवैया नहीं अपनाने की सलाह दी थी। इसके बाद सोमवार को उन्होंने अपनी नसीहत को एक शिक्षक और मार्गदर्शक की सलाह बताते हुए कहा कि सत्ता की खुमारी में कुछ लोगों को गलतियां भी जायज लगती है।

उन्होंने टाना भगतों पर हो रही ज्यादती का मामला उठाते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन की मिलीभगत से टाना भगतों को घर, जल, जंगल, जमीन से जबरन बेघर करने की कोशिश की जा रही है। आए दिन इनके संग मारपीट व अत्याचार की घटना होती हैं। वह इनकी बातों को सीसीएल प्रबंधन के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी। टंडवा और चतरा से आए टाना भगतों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

शंकर टाना भगत, रामे टाना भगत, ईश्वर टाना भगत सहित बलकु, राजो, रूपनी, प्रदीप, बुधनी आदि ने सीता सोरेन को बताया कि उनके पास खतियान नहीं है। वह पुरखों की जमीन पर खेती कर रहे हैं। पिछले दिनों वन प्रमंडल ने ग्राम सभा कराकर उनकी जंगल, जमीन सीसीएल को हस्तांतरित कर दिया। इसमें सभी टाना भगतों की सहमति और हस्ताक्षर नहीं हैं।

टाना भगतों का आरोप है कि उनकी जमीन पर सीसीएल की ओर से जबरन खनन कराया जा रहा है। इसे नहीं रोका गया तो बहुत नुकसान होगा। उनका अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने मांग की है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जाए।

chat bot
आपका साथी