JAC Matric Exam Update: 18 से भरा जाएगा जैक मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म; देखें jac.jharkhand.gov.in

JAC Matric Exam Update मैट्रिक परीक्षा-2020 के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन 18 दिसंबर से छह जनवरी तक भरा जाएगा। फॉर्म भरने के लिए जैक की वेबसाइट पर जाएं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 10:59 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 11:36 AM (IST)
JAC Matric Exam Update: 18 से भरा जाएगा जैक मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म; देखें jac.jharkhand.gov.in
JAC Matric Exam Update: 18 से भरा जाएगा जैक मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म; देखें jac.jharkhand.gov.in

रांची, जासं। JAC Matric Exam Update झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक परीक्षा-2020 के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन 18 दिसंबर से छह जनवरी तक भरा जाएगा। बैंक में चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क 8 जनवरी तक जमा होगा। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 7 से 13 जनवरी तक भरा जाएगा। फॉर्म भरने के लिए जैक की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जैक.झारखंड.जीओभी.इन पर जाएं। वैसे पूर्ववर्ती विद्यार्थी जिनकी तीन वर्ष की रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त हो गई है, उनका पुन: रजिस्टे्रशन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र भी ऑनलाइन भराया जाएगा। जैक सचिव महीप सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रपत्र भरने की निर्धारित अवधि बढ़ाई नहीं जाएगी।

आकांक्षा के लिए फॉर्म 20 से

जैक ने कहा है कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी भी अपना फॉर्म वेबसाइट के माध्यम से भर दें। यह फॉर्म 20 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक भरा जा सकेगा। इसके बाद इस परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी