कोडरमा सदर अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी, डीसी नहीं दे रहे रिपोर्ट Ranchi News

Jharkhand. स्वास्थ्य सचिव ने एक सप्ताह में दोबारा रिपोर्ट मांगी है। लोकायुक्त को अनियमितता की शिकायत मिली थी। एक्सरे रूम में शौचालय का पानी टपकता है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 08:31 PM (IST)
कोडरमा सदर अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी, डीसी नहीं दे रहे रिपोर्ट Ranchi News
कोडरमा सदर अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी, डीसी नहीं दे रहे रिपोर्ट Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। कोडरमा के सदर अस्पताल के भवन निर्माण में गड़बड़ी को कोडरमा के उपायुक्त नजरअंदाज कर रहे हैं। लोकायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जांच की जिम्मेदारी कोडरमा के उपायुक्त को देते हुए इसकी रिपोर्ट पिछले माह नवंबर माह में ही मांगी थी। उपायुक्त ने अभी तक जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं सौंपी है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार, उन्होंने पिछले वर्ष 21 नवंबर को ही उपायुक्त से एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता की रिपोर्ट मांगी थी। इधर, लोकायुक्त कार्यालय से भी इसे लेकर बार-बार रिपोर्ट मांगी जा रही है। उन्होंने कोडरमा उपायुक्त से हर हाल में एक सप्ताह में भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

दरअसल, लोकायुक्त को सदर अस्पताल, कोडरमा के भवन निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत मिली थी। इसमें कहा गया था कि करोड़ों रुपये की लागत से बने इस भवन में दो वर्ष में ही छत से पानी टपकने लगा है। कई कार्य अधूरे भी हैं। भवन की दीवारों में दरार भी पडऩे लगे हैं। वायरिंग भी सही ढंग से नहीं किया गया है। एक्सरे रूम में भी शौचालय का पानी टपकता है।

chat bot
आपका साथी