टूटे, जर्जर बिजली के पोल हादसों को दे रहे आमंत्रण

एक ओर जहां बिजली विभाग शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के जरिए गुणवत्ता सुधार रहा है। वहीं टूटे बिजली के पोल परेशानी का सबब बन रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 04:11 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:22 AM (IST)
टूटे, जर्जर बिजली के पोल हादसों को दे रहे आमंत्रण
टूटे, जर्जर बिजली के पोल हादसों को दे रहे आमंत्रण

जागरण संवाददाता, रांची : एक ओर जहां बिजली विभाग शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के जरिए गुणवत्तापूर्ण बिजली देने की तैयारी में जुटा है। वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में अब भी टूटे व क्षतिग्रस्त पोलों के जरिए बिजली सप्लाई की जा रही है। दैनिक जागरण की टीम ने बुधवार को बूटी मोड़, चेशायर होम रोड़, हरिहर सिंह रोड़, कोकर, कडरू, डोरंडा इलाके में बिजली के पोलों का रिएलिटी चेक किया। इस दौरान टीम ने पाया कि कई जगहों पर टूटे व क्षतिग्रस्त पोल हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। इनकी हालत ऐसी है, आए दिन इन पोल की वजह से कोई भी हादसा हो सकता है। कहीं टूटे हुए पोल को रॉड से बांध कर रखा गया है तो कहीं टेलीफोन के पोल में ही एलटी लाइन को गुजारा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी हादसा हो सकता है। प्रशासन को भी हादसे का इंतजार है। जब घटना हो जाती है तब कार्रवाई की जाती है। रियल्टी चेक

सैनिक कॉलोनी: टेढ़े पोल पर अटका है ट्रांसफार्मर

बूटी मोड़ स्थित घनी आबादी वाली सैनिक कॉलोनी में बिजली विभाग का एक ट्रांसफार्मर टेढ़े पोल पर अटका हुआ है। यह हादसे को आमंत्रण दे रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार विभाग से इसकी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस ट्रांसफार्मर तकरीबन 50 से साठ घरों के लोगों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा यह ट्रांसफार्मर सड़क के बिल्कुल किनारे है। यहां से गुजरने वाले तपन कुमार ने बताया कि अधिकारी बात नहीं सुनते। किससे शिकायत की जाए। टैगोर हिल: छत से गुजरी है बिजली की तार, शिफ्ट कराने के लिए दो साल से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं मोहल्लेवासी

टैगोर हिल रमन लेन मोहल्ले में कई घरों के छत के ऊपर से बिजली की बिना कवर्ड तार गुजरी है। जिसे शिफ्ट कराने के लिए मोहल्लेवासी पिछले दो साल से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। यहां के निवासी अनिल बताते हैं कि अव्यवस्थित रूप से बिजली का तार आधे दर्जन घरों के ऊपर से बिजली का तार गुजारा गया है। इसे शिफ्ट कराने के लिए जेईई से लेकर एसई तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। हाल ही में दैनिक जागरण प्रश्न पहर के दौरान अधीक्षण अभियंता से बात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था। बावजूद इसके विभाग के द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है। बारिश व आंधी तूफान के दौरान घर में बिजली का तार सटने के खतरा रहता है। चेशायर होम रोड: सड़क किनारे स्थित पोल है जर्जर

चेशायर होम रोड में सड़क किनारे बिजली का पोल है। पोल का नीचे का हिस्सा जर्जर है। स्थिति ऐसी है कि नीचे खूंटा गाड़कर सर्पोट देना पड़ा है। सड़क पर हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चेशायर होम इलाका पॉश कॉलोनियों में आता है। जब यहां यह हाल है तो दूसरी जगहों का क्या हाल होगा। बड़े अधिकारी भी इस कॉलोनी में रहते हैं। लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती। लोअर हैदर अली रोड : तार की ऊंचाई कम होने से करंट लगने का डर

कोकर के हैदर अली में स्थिति और खराब है। वर्षो से लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती। लोअर हैदर अली रोड में एलटी तार की ऊंचाई इतनी है कि आप हाथ उठा लें तो तार सट जाए। हर पल करंट लगने का डर लगा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एलटी तार की ऊंचाई काफी कम है। इसका कारण यह है कि बिजली के तार को टेलिफोन के पोल में बांधा गया है। मोहल्ले के ही सुजीत कुमार बताते हैं कि जब बालू या ईंट लेकर ट्रक आता है तो सांसत में जान रहती है। डर इस बात का रहता है कि बालू-ईंट उतारते समय मजदूरों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो तार से छूने का डर लगा रहता है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले के ही सुनील कुमार ने बताया कि पहले भी यहां हादसे हुए हैं। पोल में करंट आने से कई पशु मारे गए थे। हरिहर सिंह रोड: टेलीफोन के पोल पर गुजारी गई है बिजली की तार

ऐसी ही स्थिति हरिहर सिंह रोड में टेलीफोन के पोल पर बिजली की तार गुजारी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलीफोन का पोल लंबाई में छोटा होता है। साथ ही इतना मजबूत भी नहीं होता कि एलटी तार को संभाल सके। बार-बार विभाग से शिकायत की गई लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं किया जाता। ----------------

शहर में कई नई कॉलोनियां बनीं हैं। वहां पोल लगाने हैं। 15 हजार नए पोल मंगाए जा रहे हैं। जैसे ही नया पोल आता है इन्हें बदल दिया जाएगा।

प्रभात कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति विभाग रांची सर्किल

chat bot
आपका साथी