प्रवासी मजदूरों के लिए सुनिश्चित कराएं क्वारंटाइन : उपायुक्त

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के नियमों का पालन करना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:00 AM (IST)
प्रवासी मजदूरों के लिए सुनिश्चित कराएं क्वारंटाइन : उपायुक्त
प्रवासी मजदूरों के लिए सुनिश्चित कराएं क्वारंटाइन : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, रांची : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में रांची •िाले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन किया जाना है। प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन करना सुनिश्चित कराने के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के आने से पहले ही क्वारंटाइन सेंटरो को दुरुस्त कर लेने को कहा।

---

क्वारंटाइन सेंटर चिह्नित करने का निर्देश

उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर से संबंधित प्रखंड एवं पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर चिह्नित करने का निर्देश दिया है। ऐसे भवन को चिह्नित करने को कहा जो बड़ा और पूरी तरह सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो क्वारंटाइन सेंटर चल रहे थे। उसका उपयोग किया जा सकता है। सभी क्वारंटाइन सेंटर पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बीडीओ और थाना प्रभारी क्षेत्र का करें भ्रमण

उपायुक्त छवि रंजन ने जिले के सभी थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी एवं बीडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले हाट बाजार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश

उपायुक्त रंजन ने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना से जंग जीता जा सकता है। ऐसे में इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए जिले में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की भी बात कही है। उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को वैक्सीनेशन की मॉनिटरिग लगातार करते रहने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी