Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से हटिया-झासुगोड़ा और हटिया-टाटानगर ट्रेन रहेगी रद, डेढ़ दर्जन ट्रेनों को किया गया टर्मिनेट

Indian Railways News रांची रेल मंडल ने नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण आज से हटिया-झासुगोड़ा और हटिया-टाटानगर ट्रेन को रद करने और डेढ़ दर्जन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा इसकी सूची जारी कर दी गई है लिस्ट देखें...

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Apr 2022 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 11 Apr 2022 06:41 AM (IST)
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से हटिया-झासुगोड़ा और हटिया-टाटानगर ट्रेन रहेगी रद, डेढ़ दर्जन ट्रेनों को किया गया टर्मिनेट
Indian Railways News: आज से हटिया-झासुगोड़ा और हटिया-टाटानगर ट्रेन रहेगी रद, डेढ़ दर्जन ट्रेनों को किया गया टर्मिनेट

रांची, जासं। Indian Railways News रांची रेल मंडल ने नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण दो ट्रेनों को रद करने और कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। इसकी सूची जारी कर दी गई। हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के अंतर्गत हटिया यार्ड के अपग्रेडेशन के लिए 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 18175/18176 - हटिया-झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18602/18601 – हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 11अप्रैल से 15 अप्रैल तक रद रहेगी।

इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेट ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी एवं रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी एवं रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी एवं रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 15 अप्रैल क हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी एवं रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 10 अप्रैल एवं 13 अप्रैल को हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी एवं रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 08150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर बालसिरिंग तक ही आएगी एवं बालसिरिंग तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 03503 बर्द्धमान-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी एवं रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 08195 टाटानगर-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर नामकुम तक ही आएगी एवं नामकुम तथा हटिया के बीच रद रहेगी ।

इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेट

ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा रांची के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा रांची के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा रांची के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा रांची के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल को हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा रांची के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 08149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर बालसिरिंग से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा बालसिरिंग के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 03504 हटिया-बर्द्धमान पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा रांची के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर नामकुम से प्रस्थान करेगी एवं हटिया तथा नामकुम के बीच रद रहेगी।

इन ट्रेनों के अतरिक्त हटिया स्टेशन से खुलने वाली एवं हटिया स्टेशन से होकर चलने वाली अन्य सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार पूर्ववत चलेंगी।

chat bot
आपका साथी