Indian Railways: हावड़ा से रांची के बीच 90 चक्कर लगाएंगी स्पेशल ट्रेनें, दक्षिण-पूर्व रेलवे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 436 चक्कर

IRCTC Indian Railways News हावड़ा-पुरी के बीच ट्रेन 52 चक्कर लगाएगी। हावड़ा व एर्नाकुलम और हावड़ा-पांडिचेरी व संतरागाछी के बीच विशेष ट्रेनों के सात चक्कर लगेंगे। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के अलावा स्पेशल ट्रेनें भी लगातार दौड़ रही हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:35 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:37 AM (IST)
Indian Railways: हावड़ा से रांची के बीच 90 चक्कर लगाएंगी स्पेशल ट्रेनें, दक्षिण-पूर्व रेलवे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 436 चक्कर
ट्रेनों के टिकट मिलने शुरू हो गए हैं।

रांची, जासं। दक्षिण पूर्व रेलवे में त्योहारों के दौरान फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 436 चक्कर लगेंगे। इनमें से हावड़ा-रांची के बीच 90 चक्कर लगेंगे। रेलवे ने सभी मुसाफिरों से कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। गौरतलब है कि दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पर्व के दौरान कई ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बीच कुल 436 चक्कर लगाएंगी।

रांची-हावड़ा के बीच लगने वाले 90 चक्कर के अलावा हावड़ा-दिघा और हावड़ा-टाटानगर के बीच ट्रेनों के 92 चक्कर लगेंगे। हावड़ा-पुरी के बीच ट्रेन 52 चक्कर लगाएगी। हावड़ा -एर्नाकुलम और हावड़ा-पांडिचेरी व संतरागाछी के बीच विशेष ट्रेनों के सात चक्कर लगेंगे। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के अलावा स्पेशल ट्रेनें भी दौड़ रही हैं।

इनमें शालीमार-तिरुवनंतपुरम व संतरागाछी-पुणे के छह-छह चक्कर के अलावा हावड़ा-संबलपुर के छह चक्कर, हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच के छह चक्कर, हटिया-यशवंतपुर के बीच छह चक्कर, टाटानगर-यशवंतपुर के बीच छह चक्कर और बांगरीपोसी-भुवनेश्वर के बीच 42 और बड़बिल-पुरी के बीच अठारह ट्रिप का एलान किया गया है।

दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस घोष ने बताया सभी ट्रेनों की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम में डाल दी गई है। यह फेस्टिवल स्पेशल पूरी तरह आरक्षित ट्रेनें हैं। इनके लिए मुसाफिरों से स्पेशल चार्ज लिया जाएगा। ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट मिलने शुरू हो गए हैं। कुछ ट्रेनों के टिकट जल्द ही मिलने शुरू हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी