स्क्रैच कूपन से ठगी करनेवालों में आइआइटीयन और कंप्यूटर इंजीनियर, लोगों को ऐसे लेते थे झांसे में; जानिए

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग स्थित ब्लू डायमंड अपार्टमेंट में स्कैच कूपन से ठगी करनेवाले अपराधियों को पकड़ा है। गिरोह के लिए आइआइटीयन और कंप्यूटर इंजीनियर काम करते थे।

By Edited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:23 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 01:43 PM (IST)
स्क्रैच कूपन से ठगी करनेवालों में आइआइटीयन और कंप्यूटर इंजीनियर, लोगों को ऐसे लेते थे झांसे में; जानिए
स्क्रैच कूपन से ठगी करनेवालों में आइआइटीयन और कंप्यूटर इंजीनियर, लोगों को ऐसे लेते थे झांसे में; जानिए

रांची, जेएनएन। राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग स्थित ब्लू डायमंड अपार्टमेंट में स्क्रैच कूपन के जरिए देशभर के लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। इनमें बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत मिर्जागंज निवासी प्रमोद गुप्ता, गया के फतेहपुर ठाकुर बिगहा निवासी बबलू कुमार और कर्नाटक के बेंगलुरु दुर्वानीनगर निवासी वेंकटेशवर्लू शामिल हैं। हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए आरोपितों में वेंकटेशवर्लू आइआइटीयन है, जो ब्लू डायमंड अपार्टमेंट में चल रहे कॉल सेंटर का इंचार्ज था। उसका काम स्क्रैच कूपन पाने वालों को कॉल कर झांसे में लेना था। जबकि बबलू कुमार कंप्यूटर इंजीनियर है, वह डाटा एंट्री का काम था। वह ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लोगों से मिले डाटा के आधार पर स्क्रैच कूपन भेजने का काम करता था। पुलिस को सूचना मिली कि कचनारटोली स्थित ब्लू डायमंड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 5-ए में स्क्रैच कूपन भेज ठगी का धंधा चल रहा है। इसके बाद छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

सरगना है बिहार का, वहीं से करता था ऑपरेट : इस गिरोह का सरगना नालंदा निवासी प्रभात गुप्ता है। वह बिहार से ही बैठकर पूरे देश में ठगी के लिए धंधे का ऑपरेट करता है। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की डिलीवरी एजेंटों से वह शॉपिंग करने वालों का डाटा मंगवाता था। उनकी डिलीवरी एडरेस पर बंद लिफाफे में उसी शॉपिंग कंपनी के पैड पर एक स्क्रैच कूपन और बधाई पत्र भेजते हैं। इसके बाद कॉल कर उन्हें जीएसटी, प्रोसेसिंग फीस सहित अन्य मद का नाम लेकर 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख तक खाते में मंगवाते थे।

ये हुए बरामद : नकद 2.40 लाख, 38 मोबाइल, तीन चेकबुक, चार पासबुक, पांच एटीएम, 12 रजिस्टर, सहित बड़ी संख्या में स्क्रैच कूपन भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में ये थे शामिल : जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कर्मकार, दारोगा अशोक राय, जमादार सुनील दास, दीपक कुमार, चन्नू किस्कू, रवि रंजन, पशुपतिनाथ मंडल, बालमोहन हजाम, रघुनाथ लोहरा, मसी किस्कू सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी