सीबीआइ जांच के लिए बनाई मानव श्रृंखला

केंद्रीय सरना समिति के द्वारा रूपा तिर्की हत्याकांड को लेकर एक दिवसीय धरना एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:01 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:01 AM (IST)
सीबीआइ जांच के लिए बनाई मानव श्रृंखला
सीबीआइ जांच के लिए बनाई मानव श्रृंखला

जासं, रांची: केंद्रीय सरना समिति के द्वारा रूपा तिर्की हत्याकांड को लेकर एक दिवसीय धरना एवं मानव श्रृंखला बनाकर मामले की सीबीआइ जांच की मांग की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आदिवासी बहुल राज्य में ही हमारी मां-बहन असुरक्षित हैं फिर अन्य राज्यों में क्या दुर्गति होगी। राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन का मामले को गंभीरता से नहीं लेना एवं अब तक सीबीआइ जांच की अनुशंसा नहीं करनी पूरे समाज के लिए चिता का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले की सीबीआइ जांच की जाए। मानव श्रृंखला को सफल बनाने में महिला शाखा की अध्यक्ष नीरा टोप्पो, संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, सदस्य विनय उरांव, किशन लोहरा, सोनू मुंडा, श्यामलाल मंडा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोरोना मृतकों के आश्रितों की मदद करे सीएमपीडीआइ

केंद्रीय कोयला मंत्री के आदेश के मुताबिक कोरोना महामारी से कोल इंडिया लिमिटेड के किसी भी इकाई में अगर किसी कर्मचारी या अधिकारी की मौत होती है तो उस एवज में कंपनी के द्वारा मृतक के परिवार को तत्काल 15 लाख रुपये के भुगतान का प्रावधान किया गया है। मगर हाल के दिनों में सीएमपीडीआइ के कई कर्मचारियों की मृत्यु के बाद अभी तक कंपनी के द्वारा मृतकों के आश्रितों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में कोयला मजदूर यूनियन ने कंपनी के सीएमडी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कंपनी मृतकों के आश्रितों को जल्द से जल्द कोल इंडिया के आदेश के मुताबिक 15 लाख की सहायता राशि उपलब्ध करायी जाए।

chat bot
आपका साथी