होली को लेकर सजा बाजार, रंगों से है गुलजार

पिचकारी 100 और 200 रुपये से लेकर चार-पांच हजार रुपये तक की कीमत में मिल रही है।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 10:17 AM (IST)
होली को लेकर सजा बाजार, रंगों से है गुलजार
होली को लेकर सजा बाजार, रंगों से है गुलजार
रांची : अब जब होली के त्योहार के लिए दो सप्ताह से भी कम समय बचा है, तो बाजार में रौनक छाने लगी है। खासकर कपड़ों का बाजार सज चुका है। पिचकारी, गुलाल और कपड़े विभिन्न रेंज में मिल रहे हैं। पिचकारी 100 और 200 रुपये से लेकर चार-पांच हजार रुपये तक की कीमत में मिल रही है। लोग कपड़ों में सिर्फ रेडीमेड ही नहीं, कपड़े खरीद कर सिलवाने में भी व्यस्त हैं। नए कपड़ों का क्रेज महिलाओं और बच्चों में अधिक देखा जा रहा है। भा रही सिल्क की साड़ियां यूं तो बाजार में इस बार महिलाओं की पसंद को देखते हुए साड़ियों की अच्छी खासी रेंज उपलब्ध है। लेकिन सबसे ज्यादा भा रही हैं सिल्क की साड़ियां। इसके अलावा सिंथेटिक और डिजाइनर साड़ियों की भी काफी डिमांड है। युवकों को पसंद आ रहे रंगीन कुर्ते होली में नए कपड़ों का क्रेज सिर्फ महिलाओं में ही नहीं, युवकों में भी दिख रहा है। खास कुर्ते पसंद आ रहे हैं। लखनऊ के विशेष कुर्ते, खादी के कुर्ते और डिजाइनर कुर्तो से बाजार सज चुका है। सफेद कुर्तो की भी अच्छी खासी मांग है। युवतियों के लिए भी रंगीन कुर्तियां बाजार में उपलब्ध हैं। राजधानी के अपर बाजार और मेन रोड की दुकानों पर कुर्ता-पायजामे की बिक्री बढ़ गई है। कपड़ों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ है। इस बार सूती स्किन फिट कुर्ता पायजामा के कपड़े की डिमाड है। इनमें सफेद से ज्यादा रंगीन कुर्तो की बिक्री हो रही है। होली के नजदीक आते ही कुर्ता की दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर भी बिक्री का ग्राफ काफी बढ़ा है। दुकानदारों ने बताया कि विभिन्न रंगों में मौजूद कॉटन के कुर्ते युवाओं की पहली पसंद बन गए हैं। युवतियों को भा रहे लखनवी सलवार सूट होली को लेकर शौकीन युवतियों में सूट की अधिक डिमाड है। दुकानों में युवाओं के अलावा बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक कुर्ता-पायजामा और धोती-कुर्ता बिकने लगे है। बाजार में 200 से लेकर 900 रुपये तक कुर्ता और 300 से लेकर 800 रुपये तक पायजामा मौजूद हैं। वहीं लड़कियों के लिए लखनवी सूट 600 से लेकर 3000 रुपये तक में उपलब्ध है। ऑनलाइन भी हो रही खरीदारी होली को लेकर लगभग सभी शापिंग साइट में ऑफर की होड़ है। एक से बढ़कर एक वेराइटी उपलब्ध हैं। 10 से 50 फीसद तक का डिस्काउंट ऑनलाइन शापिंग पर दिया जा रहा है। कपड़ों, जूतों और मेकअप के सामान का आर्डर भी लोग दे रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग जींस, कुर्तियां, कैप्री, गाउन, जूते, सैंडिल और कॉस्मेटिक आइटम ऑर्डर कर रहे हैं।
chat bot
आपका साथी