खेलगांव ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

रांची लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर ठेला-खोमचा वाले का रोजगार छिन गया ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 01:47 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 01:47 AM (IST)
खेलगांव ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन
खेलगांव ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

जागरण संवाददाता, रांची: लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर, ठेला-खोमचा वाले का रोजगार छिन गया है। इनके समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ बड़ी संख्या में हाउसिंग सोसाइटी भी बढ़चढ़ कर जरूरतमंदों की सेवा जुटी हुई हैं। एनजीएचसी खेलगांव ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी भी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों को भोजन करा रही है। रविवार को सोसाइटी के प्रवेश द्वार के ठीक सामने भोजन काउंटर का उद्घाटन किया गया। काउंटर पर दिनभर जरूरतमंदों को भोजन दिया गया। सोसाइटी के संयुक्त सचिव अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है सेवा कार्य जारी रहेगा। भोजन वितरण में यूपी नारायण, रमन लाल दास, राहुल कुमार, हरीश प्रभाकर व रौशन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-----

एनएसयूआइ ने जरूरतमंदों को दिया किट

जागरण संवाददाता राची: लगातार 61 दिनों से काग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह और उनकी टीम ने जरूरतमंदों, प्रवासी मजदूर, भिक्षुक एवं दिहाड़ी मजदूरों के बीच किट बाटा । इसके साथ ही इन्हें भोजन करवाया जा रहा। किट में लस्सी, पानी, तरबूज, क्रीम बिस्कुट, मास्क, केला, दिया जा रहा। हर सुबह 7 बजे पूरी टीम राची के विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर अपनी सेवा दे रही है। हटिया स्टेशन, हिनू, बिग बाजार, खादगढ़ा बस स्टैंड, काटाटोली चौक, फिरायालाल चौक पर किट बाटा जा रहा।

हटिया में सेवा केंद्र बनाया गया है। जहा सब राशन, फल, पानी, एवं सभी प्रकार के खाने पीने की सामग्री रखी गयी है। प्रतिदिन 11 लोगों की टीम वहा आकर पैकिंग करती है। टीम में आकाश रजवार, प्रणव राज, अमन यादव, हिमाशु कुमार का बहुत बड़ा योगदान है।

chat bot
आपका साथी