Weather Update: भारी बारिश से झारखंड के इन जिलों को मिली राहत, जानिए अपने शहर का हाल

राजधानी रांची में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 25-28 अगस्त तक राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की संभावना है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 07:34 AM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 10:13 PM (IST)
Weather Update: भारी बारिश से झारखंड के इन जिलों को मिली राहत, जानिए अपने शहर का हाल
Weather Update: भारी बारिश से झारखंड के इन जिलों को मिली राहत, जानिए अपने शहर का हाल

रांची, जेएनएन। मॉनसून एक बार फिर झारखंड पर मेहरबान हुआ है। रांची में सुबह से भारी बारिश हाे रही है। राज्‍य के कई जिलों में रविवार को हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि 25-26 अगस्त को सूबे के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 27-28 अगस्त को कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। राज्य के दक्षिण-पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग, रांची के निदेशक डॉ एसडी कोटाल ने बताया कि 28 अगस्त तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे पहले शनिवार शाम को भी रांची में हल्की बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो आगामी चार दिनों तक रांची व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। 25-26 अगस्त को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
27 अगस्त को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि, 28 अगस्त को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। शनिवार को जमशेदपुर में 3.0 मिमी. बारिश दर्ज हुई। राज्‍य के जमशेदपुर, सिमडेगा, चाईबासा, कोडरमा, जामताड़ा, दुमका, धनबाद, रामगढ़ आदि जिलों के कई इलाकों में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हुई। इससे माैसम खुशगवार हो गया।

chat bot
आपका साथी