कोरोना के कारण हाई कोर्ट में खेल घोटाला मामले की सुनवाई टली

Jharkhand. हाई कोर्ट में भी कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है। मंगलवार को एक मामले की सुनवाई इसी कारण टली गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 09:34 PM (IST)
कोरोना के कारण हाई कोर्ट में खेल घोटाला मामले की सुनवाई टली
कोरोना के कारण हाई कोर्ट में खेल घोटाला मामले की सुनवाई टली

रांची, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस का डर कोर्ट कचहरी में भी दिखने लगा है। सार्वजनिक जगहों में कोरोना के संक्रमण का डर अब झारखंड हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। कोरोना वायरस के चलते 34वें राष्ट्रीय खेल के आरोपित आरके आनंद की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत ने आरके आनंद के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक को बरकरार रखा।

सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते आरके आनंद दिल्ली से रांची नहीं आ सके। इसके पीछे केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का हवाला दिया गया। इसके बाद अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। दरअसल, इस मामले में अधिवक्ताओं के साथ-साथ आरके आनंद स्वयं अपना पक्ष रख रहे हैं। उनकी ओर से निचली अदालत द्वारा लिए गए संज्ञान को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।

हाई कोर्ट में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए छिड़काव किया गया।

chat bot
आपका साथी