IRCTC Indian Railways: 8 से हटिया-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

Jharkhand. ट्रेन संख्या 80635 हटिया से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। बेंगलुरु कैंट से प्रत्येक रविवार को ट्रेन चलेगी। 10 नवंबर से एक दिसंबर तक कुल 04 ट्रिप चलेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 08:46 PM (IST)
IRCTC Indian Railways: 8 से हटिया-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
IRCTC Indian Railways: 8 से हटिया-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

रांची, जासं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हटिया-बेंगलुरु कैंट-हटिया के बीच एक सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 80635 हटिया से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। इसका परिचालन  08 नवंबर से 29 नवंबर तक होगा। इस दौरान ट्रेन कुल 04 ट्रिप चलेगी। ट्रेन संख्या 80636 बेंगलुरु कैंट से प्रत्येक रविवार को चलेगी। 10 नवंबर से एक दिसंबर तक कुल 04 ट्रिप चलेगी। ट्रेन संख्या 80635 हटिया से शुक्रवार को 23.00 बजे खुलकर रविवार को 12.15 पर बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी।

हटिया के लिए बेंगलुरु से रविवार को खुलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 80636 बेंगलुरु कैंट  से रविवार को 22.00 बजे खुलकर मंगलवार को 12.00 बजे हटिया पहुंचेगी। ट्रेन 80635 हटिया से  प्रस्थान 23.00 बजे, राउरकेला 02.00 बजे, झारसुगुड़ा 03.35 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 80636 झारसुगुड़ा से प्रस्थान 06.40 बजे, राउरकेला 08.15 बजे और हटिया स्टेशन 12.00 बजे आगमन होगा।

संबलपुर, बरगढ़ रोड, बालनगीर, टीटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, सिंगापुरम, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम, बोबिली, विजयनगरम, सिमाचलम एदुवड़ा, टूनी, राजमंडरी, विजयबाड़ा, ओंगोल एनेल्लोर, गुडूर, काठपाडी, जोलारपेट्टई और बेंगलुरु कैंट में ट्रेनों का ठहराव होगा। इसमें सेकेंड एसी के 02 कोच, 3 एसी के 04 कोच, स्लीपर के 04 कोच,  सामान्य कोच 03, जेनरेटर कार-2 सहित कुल 15 कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी