Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में मिले 31 कोरोना मरीज, जिले में अब तक 1840 संक्रमित

Garhwa Coronavirus News गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। फिलवक्त 150 संक्रमितों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुधवार को जिले में 1255 लोगों की स्‍वाब सैंपलिंग हुई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:36 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:38 AM (IST)
Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में मिले 31 कोरोना मरीज, जिले में अब तक 1840 संक्रमित
कोरोना की जांच के लिए स्‍वाब सैंपल लेता स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी।

गढ़वा, जासं। गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 31 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 25 संक्रमितों की पुष्टि आरटीपीसीआर जांच में हुई है। जबकि जिले के ट्रूनेट लैब व रैपिड एंटिजेन किट से जांच में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। उक्त सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर कोविड अस्पतालों में इलाजरत 25 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भेजे गए।

इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1840 तक पहुंच चुका है। अब तक 09 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 1681 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। फिलवक्त 150 संक्रमितों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुधवार को जिले में 1255 लोगों की सैंपलिंग हुई। इसमें 372 सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। जबकि 182 सैंपल का ट्रूनेट तथा 701 सैंपल का रैपिड एंटिजन किट से जांच हुई।

chat bot
आपका साथी