लोहरदगा के सेन्हा में मोबाइल दुकान में लगी आग, 15 लाख का नुकसान Lohardaga News

शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी। दुकान में आग लगने के बाद किसी सामान के फटने की आवाज़ को सुनकर बगल के होटल संचालक अपने दुकान से बाहर निकला। इसके बाद केशरी मोबाइल में आग लगने की जानकारी मिली।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:03 AM (IST)
लोहरदगा के सेन्हा में मोबाइल दुकान में लगी आग, 15 लाख का नुकसान Lohardaga News
आग लगने के बाद दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडिपा स्थित केशरी मोबाइल नामक दुकान में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में बिक्री के लिए रखे मोबाइल, कम्प्यूटर,  लेपटॉप समेत कई उपकरण जलकर राख हो गया। दुकान में लगी आग से लगभग 15 लाख रुपए की क्षति की बात बताई जा रही है। इसकी जांच सेन्हा थाना पुलिस कर रही है।

दुकान में आग लगने के बाद किसी सामान के फटने की आवाज़ को सुनकर बगल के होटल संचालक अपने दुकान से बाहर निकला, इसके बाद केशरी मोबाइल में आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद वह शोर मचाया और इसकी सूचना लोगों को दी। फिर आसपास के लोग जुट गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच मोबाइल दुकान में आग लगने की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस के साथ अग्निशामक दल पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझाया।

जिससे अगल-बगल के दुकान में आग फैलने से बच गया। दुकान संचालक उत्तम कुमार केशरी ने सेन्हा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद को बताया की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। जिससे दुकान में रखे मोबाइल, कम्प्यूटर, लेपटाप समेत अन्य उपकरण जल गए।

उत्तम कुमार केसरी ने बताया कि इस घटना से उन्हें लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर पहुंचे पुअनि दिनेश प्रसाद ने कहा कि केशरी मोबाइल दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात दुकान संचालक ने बताया है। अग्निशमन विभाग ने आग को बुझा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी