Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

Events in Ranchi Today बीते दिन लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्‍तान के सीजफायर उल्‍लंघन में शहादत पाने वाले झारखंड के लाल संतोष गोप का पार्थिव शरीर सोमवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:02 AM (IST)
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

रांची, जेएनएन। Events in Ranchi Today हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोमवार को राजधानी रांची में खासी व्‍ययस्‍तता रहेगी। आज रांची एयरपोर्ट पर जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी में शहीद हुए गुमला के शहीद का शव आएगा। इसके साथ ही विधानसभा में एफआर को लागू करने के लिए विधायकों की बैठक होगी। आज हज समिति भी समन्‍वयकों के सा‍थ एक महत्‍वपूर्ण बैठक करेगी। इधर कैपिटल हिल होटल में फैशन प्वाइंट द्वारा लक्जरियस लाइफस्टाइल प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

14 अक्‍टूबर, सोमवार को राजधानी रांची में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम : Events in Ranchi Today एमएसएमई विकास संस्थान द्वारा जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट कार्यक्रम, होटल लैंडमार्क, सुबह 10.30 बजे। एफआर को लागू कराने के लिए विधायकों के साथ राज्य स्तरीय बैठक, विधान सभा, सुबह 10.30 बजे। हज समिति के साथ जिला समन्वयक की बैठक, हज हाउस, कडरू, सुबह 11.30 बजे।   बैठक: झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ की बैठक, होटल चाणक्या बीएनआर, सुबह 11 बजे। फैशन प्वाइंट द्वारा लक्जरियस लाइफस्टाइल प्रदर्शनी, होटल कैपिटल हिल, सुबह 11 बजे। जम्मू कश्मीर में शहीद गुमला के जवान का पार्थिव शरीर लाया जाएगा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, सुबह 9 बजे। डीएवी कलस्टर खेलकूद प्रतियोगिता, डीएवी कपिलदेव, कडरू, सुबह 10 बजे। गोल्डेन स्टेपर्स डांस अकेडमी की प्रेसवार्ता, गोल्डेन स्टेपर्स डांस अकेडमी, एमिटी यूनिवर्सिटी के समीप, सुबह 11 बजे। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दो दिवसीय दीवाली मेला के संबंध में प्रेसवार्ता, अग्र्रसेन भवन, दोपहर 3.45 बजे। विभिन्न समाजिक संगठनों के लोग रिम्स में भर्ती डेंगू मरीजों से करेंगे मुलाकात, सुबह 11 बजे।

chat bot
आपका साथी