PhD में नामांकन के लिए एंट्रेंस 1 दिसंबर को, DSPMU की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

Jharkhand. पहली बार हो रहे ऑनलाइन एंट्रेंस के माध्यम से 13 विषयों के 131 सीटों पर नामांकन होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 03:45 PM (IST)
PhD में नामांकन के लिए एंट्रेंस 1 दिसंबर को, DSPMU की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
PhD में नामांकन के लिए एंट्रेंस 1 दिसंबर को, DSPMU की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

रांची, जासं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट एक दिसंबर को होगा। पहली बार हो रहे ऑनलाइन एंट्रेंस के माध्यम से 13 विषयों के 131 सीटों पर नामांकन होगा। परीक्षा केंद्र यूनिवर्सिटी के एमसीए डिपार्टमेंट को बनाया गया है। आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।

पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दिन के एक से तीन बजे तक होगी। परीक्षा में कुल 158 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एंट्रेंस टेस्ट कुल 80 अंकों का होगा। इसमें अभ्यर्थियों द्वारा चयनित संबंधित विषयों से 60 अंकों के प्रश्न होंगे जबकि 20 अंकों के प्रश्न मेथेडोलॉजी से पूछे जाएंगे। मेथेडोलॉजी के प्रश्न सभी के लिए समान होंगे। टेस्ट के बाद 20 अंकों का साक्षात्कार होगा। टेस्ट के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे।

chat bot
आपका साथी