शिक्षा मंत्री बोले, निजी स्‍कूलों में फीस नहीं लेने का जारी करेंगे आदेश

Jharkhand Political Update. मंत्री कई बार निजी स्कूलों द्वारा फीस नहीं लेने की बात कह चुके हैं लेकिन इस संबंध में अभी तक स्कूलों को कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 09:00 AM (IST)
शिक्षा मंत्री बोले, निजी स्‍कूलों में फीस नहीं लेने का जारी करेंगे आदेश
शिक्षा मंत्री बोले, निजी स्‍कूलों में फीस नहीं लेने का जारी करेंगे आदेश

रांची, राज्य ब्यूरो। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने एक बार फिर कहा है कि निजी स्कूल लॉक डाउन अवधि का फीस नहीं लेंगे। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अभी वे स्कूलों से मानवता के आधार पर फीस नहीं लेने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन विभाग शीघ्र ही इस संबंध में आदेश भी जारी करेगा। मंत्री ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

साथ ही उन्होंने अभिभावकों से धैर्य बनाए रखने की भी अपील की है। बता दें कि मंत्री कई बार निजी स्कूलों द्वारा फीस नहीं लेने की बात कह चुके हैं, लेकिन इस संबंध में अभी तक स्कूलों को कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है। इससे पहले, झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल ने स्कूलों को इसे लेकर सिर्फ अनुरोध पत्र भेजा था। इधर, कई निजी स्कूलों ने अभिभावकों से फीस वसूलना शुरू कर दिया है। कुछ स्कूलों ने फीस की राशि भी बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी