Jharkhand Police: DGP की रेस में केएन चौबे, वीएच देशमुख और नीरज सिन्हा भी चर्चा में

Jharkhand Police. नए डीजीपी के लिए वीएच देशमुख (1986) केएन चौबे (1986) नीरज सिन्हा (1987) पीआरके नायडू (1987) एमवी राव (1987) व रेजी डुंगडुंग (1987) पर विचार हुआ।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 06:11 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 04:09 PM (IST)
Jharkhand Police: DGP की रेस में केएन चौबे, वीएच देशमुख और नीरज सिन्हा भी चर्चा में
Jharkhand Police: DGP की रेस में केएन चौबे, वीएच देशमुख और नीरज सिन्हा भी चर्चा में

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Police - राज्य के नए डीजीपी के चयन के मसले पर गुरुवार को दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने मुख्य सचिव डीके तिवारी व डीजीपी डीके पांडेय दिल्ली गए थे। राज्य के नए डीजीपी कौन होंगे, इसपर निर्णय अब 23 के बाद होगा। इस बात की चर्चा तेज है कि चयन समिति की बैठक में भी डीजी बीएसएफ कमल नयन चौबे (1986) तथा डीजी एसीबी नीरज सिन्हा (1987) डीजीपी की रेस में आगे हैं। हालांकि, चुनाव परिणाम व राजनीतिक परिदृश्य पर सबकुछ निर्भर कर रहा है।

नए डीजीपी के नाम पर दिल्ली में हुआ मंथन, 23 के बाद होगा फैसला मुख्य सचिव व डीजीपी डीके पांडेय हुए बैठक में शामिल चयन समिति की बैठक में छह अधिकारियों के 10 साल के कार्यकाल पर भी चर्चा

गुरुवार की बैठक में उन सभी छह नामों पर विचार किया गया, जिनके 10 साल का एसीआर व पूरे कार्यकाल का ब्योरा सौंपा गया था। इनमें वीएच देशमुख (1986), केएन चौबे (1986), नीरज सिन्हा (1987), पीआरके नायडू (1987), एमवी राव (1987) व रेजी डुंगडुंग (1987) शामिल हैं। इनमें चयन समिति को तीन नाम चुनने थे। सूचना है कि तीन नामों का चयन हो गया है, इनमें वीएच देशमुख, केएन चौबे व नीरज सिन्हा के नाम शामिल है। अब इन्हीं तीन नामों में से राज्य सरकार को निर्णय लेना है कि राज्य के अगले डीजीपी कौन होंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी