बीआइटी मेसरा के न्यू लाइन पर शीघ्र चलेगी डेमो ट्रेन, अक्टूबर तक शुरू हो सकती है सेवा

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी झारखंड के दौरे पर पहुंचे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 10:12 AM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 10:12 AM (IST)
बीआइटी मेसरा के न्यू लाइन पर शीघ्र चलेगी डेमो ट्रेन, अक्टूबर तक शुरू हो सकती है सेवा
बीआइटी मेसरा के न्यू लाइन पर शीघ्र चलेगी डेमो ट्रेन, अक्टूबर तक शुरू हो सकती है सेवा

रांची, जागरण संवाददाता। झारखंड दौरा पर आए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि जल्द ही बीआइटी मेसरा न्यू लाइन पर ट्रेन का परिचालन होगा। नए सेक्शन में डेमो यानि डीजल इंजन का परिचालन होगा। हटिया से संकी तक ट्रेन चलाई जाएगी।

ट्रेन का परिचालन हटिया से राची, नामकुम, टाटीसिलवे, बीआइटी मेसरा और संकी तक किया जाएगा। इस रूट पर फिलहाल एक ट्रिप पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा। हटिया से संकी की दूरी 47.6 किलोमीटर है। भविष्य में यह लाइन हजारीबाग तक जुड़ जाएगी। वहीं, संकी से बरकाकाना कें बीच काम चल रहा है। इससे यात्री राची से हजारीबाग होते हुए कोडरमा तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। रांची एयरपोर्ट पर चेयरमैन ने पत्रकारों को बताया कि रांची से टोरी तक इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य होने के बाद मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वर्तमान में लोहरदगा तक इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य हो गया है। जल्द ही टोरी तक मेमू की सेवा शुरू हो जाएगी।

इसके अतिरिक्त रांची-दुमका एक्सप्रेस में एक कंपोजिट कोच लगाया जाएगा, जिसमें सेकेंड और थर्ड एसी का कोच होगा, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। वर्तमान में रांची-दुमका एक्सप्रेस में सिर्फ एक ही एसी कोच है।

चेयरमैन लोहानी ने बताया कि फ्लैक्सी फेयर के मामले में अगले 10 दिनों में कोई न कोई निर्णायक फैसला आएगा। हालांकि अब यह देखना होगा कि रेलवे मंत्रालय का फ्लैक्सी फेयर पर क्या फैसला होगा।

वहीं, धनबाद-चंद्रपुरा डीसी लाइन के मामले में उन्होंने कहा कि मंत्रालय में मामला विचाराधीन है। लेकिन, वर्तमान में रेलवे की सुरक्षा को लेकर ट्रेन का परिचालन नहीं होगा।

चेयरमैन को बताया गया कि बीआइटी मेसरा स्टेशन धनबाद मंडल में आता है और जो रांची रेल मंडल के कार्यालय क्षेत्र के काफी निकट है, ऐसे में बीआइटी मेसरा को धनबाद मंडल में रखना तार्किक नहीं होगा। इस पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर कोई न कोई विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी