हरमू में डीप बो¨रग सफल, बकरी बाजार में वाटर रीचार्ज सामान्य से कम

रांची : पिछले चार दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को सोमवार से राहत मिलेगी। रांची नगर निगम ने बकरी बाजार स्थित निगम सओर कार्यालय वा हरमू में डीप बोरिंग कराई है। इसे जल संकट का समाधान होने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 08:20 AM (IST)
हरमू में डीप बो¨रग सफल, बकरी बाजार में वाटर रीचार्ज सामान्य से कम
हरमू में डीप बो¨रग सफल, बकरी बाजार में वाटर रीचार्ज सामान्य से कम

रांची : पिछले चार दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को सोमवार से राहत मिलेगी। रांची नगर निगम ने बकरी बाजार स्थित नगर निगम के स्टोर कार्यालय परिसर व हरमू स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन परिसर में एक-एक नया डीप बो¨रग कराई है। हालांकि बकरी बाजार स्थित स्टोर कार्यालय परिसर में की गई डीप बो¨रग में वाटर रीचार्ज बेहतर नहीं मिला, लेकिन हरमू स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन में डीप बो¨रग में चार-पांच इंच का वाटर रीचार्ज मिला है।

निगम में इंपैनल्ड एजेंसी ताजा पानी के सहयोग से शनिवार को इन दोनों जगहों पर डीप बो¨रग की गई। एजेंसी की चार टीमें रातभर डीप बो¨रग कार्य में जुटी रही। रविवार की दोपहर हरमू एमटीएस स्थित नए डीप बोर में पांच एचपी का मोटर भी लगाया गया। संभवत: सोमवार को इस मोटर की जगह सात एचपी का मोटर लगाया जाएगा। बकरी बाजार में नई डीप बो¨रग का रीचार्ज वाटर सामान्य से कम होने के कारण तीन एचपी का मोटर लगाया जाएगा।

डीप बो¨रग में गिरे मोटर को निकालने की कोशिश जारी

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों डीप बो¨रग में हाइड्रेंट की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद मिनी ट्रांसफर स्टेशन परिसर में पुरानी डीप बो¨रग में गिरे मोटर को निकालने की कोशिश की जा रही है। मोटर निकल जाने के बाद एमटीएस परिसर में दो हाइड्रेंट की सुविधा उपलब्ध होगी। एक हाइड्रेंट खराब होने पर दूसरा हाइड्रेंट विकल्प के रूप में होगा। रविवार को डोरंडा स्थित निगम स्टोर कार्यालय में डीप बो¨रग के जले मोटर को मरम्मत कराने के बाद हाइड्रेंट चालू कर दिया गया है। इसके अलावा कचहरी रोड में होटल गणगौर के सामने, चांदनी चौक, लटमा रोड व सेंट जॉन्स स्कूल के सामने स्थित हाइड्रेंट भी चालू स्थिति में है।

chat bot
आपका साथी