रणजी ट्राफी : सौरभ की शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में पहुंचा झारखंड

Saurav Tiwary. ओडिशा के साथ रणजी ट्राफी मैच में सौरभ तिवारी ने 132 रनों की नाबाद पारी खेली। झारखंड ने दूसरी पारी में 288 रन बना लिए हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 03:22 PM (IST)
रणजी ट्राफी : सौरभ की शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में पहुंचा झारखंड
रणजी ट्राफी : सौरभ की शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में पहुंचा झारखंड

रांची, जासं। लंबे समय से खामोश चल रहे सौरभ तिवारी का बल्ला शनिवार को ओडिशा के खिलाफ जमकर बरसा। जेएससीए स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्र्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन सौरभ तिवारी ने बेहतरीन 132 रनों की पारी खेल न सिर्फ झारखंड को संकट से उबारा बल्कि मैच पर मेजबान टीम की पकड़ भी मजबूत कर दी। झारखंड की दूसरी पारी में सौरभ तिवारी के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका।

कुमार देवब्रत 37, इशांक जग्गी 35, अनुकूल राय 20, कप्तान नजीम 16, सुमित कुमार 13 व वरुण एरोन ने 11 रन बनाए। पहली पारी में 29 रनों से पिछडऩे वाली झारखंड की टीम दूसरी पारी में 288 रनों पर आउट हो गई। इस प्रकार ओडिशा को जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य मिला।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने तीन विकेट पर 81 रन बना लिए। मैच के अंतिम दिन ओडिशा को जीत के लिए 179 रनों की आवश्यकता है जबकि झारखंड को सात विकेट लेने होंगे। ओडिशा की ओर से अनुराग सारंगी ने 41, गोविंद पोद्दार ने सात, राजेश घुपर ने एक रन बनाए। झारखंड की ओर से राहुल शुक्ला ने दो व वरुण एरोन ने एक विकेट लिया।

सौरभ ने खेली शानदार पारी : इससे पूर्व झारखंड ने कल (शुक्रवार) के स्कोर 107 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरू किया। नाबाद बल्लेबाज सौरभ तिवारी (22) व इंशाक जग्गी (29) की जोड़ी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाई। 113 के योग पर बसंत मोहंती ने जग्गी (35) को पैवेलियन भेज झारखंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद सौरभ तिवारी एक छोर पर डटे रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। सौरभ ने अपना पचासा 111 गेंदों पर पूरा किया। जबकि शतक 175 गेंदों पर पूरा किया। सौरभ ने 132 रनों की पारी में 220 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके व छह छक्के जड़े।

chat bot
आपका साथी