Coronavirus Update: अब डिजिटल एक्स-रे से 5 मिनट में कोरोना की जांच, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विकसित की तकनीक

Coronavirus Test अमेरिका के अटलांटा शहर में साफ्टवेयर इंजीनियर सुमित कुमार ने अपने चिकित्सक पिता से चर्चा कर यह साफ्टवेयर विकसित किया। डिजिटल एक्स-रे मशीन की प्रोग्रामिंग में बदलाव किया गया। छाती के एक्स-रे से संक्रमण का पता चल जाएगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 02:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 02:46 PM (IST)
Coronavirus Update: अब डिजिटल एक्स-रे से 5 मिनट में कोरोना की जांच, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विकसित की तकनीक
इस तकनीक से खर्च मात्र 300 रुपये आएगा।

बोकारो, जासं। कोरोना की जांच अब महज पांच मिनट में डिजिटल एक्स-रे के माध्यम से संभव हो सकेगी। छाती के एक्स-रे मात्र से जहां संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिल जाएगी, वहीं इसमें लागत भी महज 300 रुपये आएगी। जांच की इस विधि को कोविड नेट का नाम दिया है, जिसे अमेरिका के अटलांटा शहर में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत सुमित कुमार ने अपने चिकित्सक पिता हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सतीश कुमार के सहयोग से विकसित किया है।

डा. सतीश बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं। हालांकि अब तक इस तकनीक को पंजीकृत नहीं कराया गया है, परंतु एक्स-रे व आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के मूल्यांकन में दोनों में समानता पाई गई है। बहरहाल बीजीएच पहुंच रहे मरीजों में से प्रतिदिन 25 से 30 मरीजों की छाती का डिजिटल एक्स-रे किया जा रहा है। इससे कोरोना संभावित मरीजों की पहचान बड़ी आसानी से हो रही है।

इस तकनीक से जांच का लाभ यह है, इसके लिए किसी भी प्रकार के सैंपल लेने की आवश्यकता नहीं होती है। जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार ने जांच से संबंधित साफ्टवेयर को डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित कर दिया है। इस तकनीक को विकसित करने में डा. सतीश के अलावा रेडियोलाजिस्ट डा. अनुराग अग्रवाल, डा. संतोष चौबे, डा. गौरव विशाल तथा डा. प्रियंका जैन आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

chat bot
आपका साथी