LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में कोरोना वायरस के 131 मामले, कोरोना संदिग्ध 2 साल की मासूम की मौत

LIVE Coronavirus Ranchi. बुधवार को यहां रिम्‍स में एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया। यह कोरोना संक्रमित महिला है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:38 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 04:19 PM (IST)
LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में कोरोना वायरस के 131 मामले, कोरोना संदिग्ध 2 साल की मासूम की मौत
LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में कोरोना वायरस के 131 मामले, कोरोना संदिग्ध 2 साल की मासूम की मौत

रांची, जेएनएन। LIVE Coronavirus Ranchi News Updates राजधानी रांची में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्‍या 131 हो गई है। गुरुवार को रांची के मेडिका में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। चारों यहां इलाज करा रहे थे। बुधवार को यहां रिम्‍स में एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया। यह कोरोना संक्रमित महिला है। दो दिन पूर्व रांची से कुछ दूर सिकिदरी में हुई बस दुर्घटना में महिला घायल हो गई थी। रिम्‍स में इलाज के लिए लाए जाने के दौरान उसका कोरोना टेस्‍ट भी किया गया। इसमें वह पॉजिटिव पाई गई। उसका हाथ दुर्घटना में बुरी तरह जख्‍मी हो गया है। इससे पहले मंगलवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव रांची में मिला था। वह भी उसी सिकिदरी बस हादसे का शिकार हुआ था। हालांकि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चूंकि उसकी मौत हादसे में जख्‍मी होने से हुई थी, इसलिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग इस मौत को कोरोना से मौत के आंकड़े में नहीं जोड़ रहा है। अब रांची में कुल 131 संक्रमितों में से दो की मौत हुई है, जबकि 101 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

कोरोना संदिग्ध दो साल की मासूम की मौत, निमोनिया से ग्रसित थी बच्ची

रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती हिंदपीढ़ी की रहने वाली 2 वर्षीय बच्ची की बुधवार को मौत हो गई। मौत रिम्स के कोविड वार्ड में ही इलाज के दौरान हुई है। जानकारी के अनुसार बच्ची को निमोनिया और सांस लेने में परेशानी थी। मंगलवार को उसे इलाज के लिए रिम्स लाया गया था। लेकिन हिंदपीढ़ी इलाके से होने के वजह से उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। भर्ती करने के बाद बुधवार को कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल भी लिया गया है।

इसकी रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है। बच्ची को मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। उनका कहना है कि अगर उसका सही से इलाज किया जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी। फिलहाल शव को रिम्स के ही मोर्चरी में रखा गया है। कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा। इधर, डॉ देवेश कुमार ने बताया कि बच्ची को निमोनिया था। उसका इलाज चल रहा था। उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। इस वजह से भर्ती कराने के अगले ही दिन उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी