Jharkhand Crime: रामगढ़ के भुरकुंडा में कांग्रेस नेता की पत्नी ने भी तोड़ा दम, चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही थी चंचला

Jharkhand Crime रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सेंट्रल सौंदा में कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या के बाद अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी चंचला शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। चंचला की रिम्स रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:56 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:56 AM (IST)
Jharkhand Crime: रामगढ़ के भुरकुंडा में कांग्रेस नेता की पत्नी ने भी तोड़ा दम, चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही थी चंचला
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल चंचला शर्मा ने भी दम तोड़ दिया।

भुरकुंडा (रामगढ), जासं ।  रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सेंट्रल सौंदा में कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या के बाद अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी चंचला शर्मा उम्र 50 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। चंचला की रिम्स रांची में इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मृत्यु हो गई। चंचला रिम्स में पिछले चार दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही। अपने पति कमलेश नारायण शर्मा को बचाने के लिए बीच मे आई चंचला को अपराधियों ने लोहे के हथियार से सिर पर कई जगह वार कर गंभीर रूप घायल कर दिया था।

बताते चलें कि सेंट्रल सौंदा के ही अपराधियों ने कमलेश नारायण शर्मा के घर में घुसकर शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे इस जघन्य घटना को तब अंजाम दिया था, जब दोनों पति-पत्नी सोए हुए थे। इस घटना में कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर पत्नी चंचला को इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था। इस घटना के बाद कोयलांचल मे कोहराम मच गया और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। भुरकुंडा थाना में पुलिस ने कमलेश के भाई के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया था। 

लोगों को झकझोर कर देने वाली इस घोर अपराध पर रामगढ़ एसपी ने एक टीम गठित कर तीन दिन के अंदर हत्या की घटना का खुलासा कर दिया था। साथ ही दंपती हत्या को अंजाम देने वाले उसी मुहल्ले के राजा चौधरी, विजय चौधरी, रामअचल और उसके साथी राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार एक लोहे का रॉड को भी बरामद कर लिया है।

चंचला इस घटना की मुख्य चश्मदीद गवाह थीं। इधर चंचला की मौत के बाद सेंट्रल सौंदा में कोयलांचल में दहशत के बीच शोक का माहौल है। चंचला की भी मौत की सूचना मिलते ही बुधवार को काफी संख्या मे लोग कमलेश नारायण शर्मा के घर पर पहुंचे। चंचला शर्मा की मौत के बाद कमलेश नारायण शर्मा के घर पर एक सेक्शन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। चंचला शर्मा का पोस्टमार्टम के बाद उसी सौंदा दुमहुहानी श्मशान घाट पर ही दाह संस्कार किया जाएगा जहां पति कमलेश नारायण शर्मा का अंतिम संस्कार हुआ था।

आरोपितों पर चलेगा दोहरा हत्या का मुकदमा

कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या और अब पत्नी चंचला की मौत के बाद जेल भेजे गए अभियुक्तों पर दोहरा हत्या का मुकदमा चलेगा। इस संबंध मे पुलिस का कहना है कि यह जघन्य अपराध है। न्यायालय से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी