केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार पहुंचे गढ़वा, एक घंटे तक पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

Garhwa Jharkhand News केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार ने गढ़वा के भंडरिया प्रखंड का दौरा किया। कहा कि छत्तीसगढ़ में चल रहे प्रशिक्षण से लौट रहा था तो यहां भी चला आया। यहां उन्‍होंने अधिकारियों के साथ एक घंटे तक गोपनीय बैठक की।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 07:15 PM (IST)
केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार पहुंचे गढ़वा, एक घंटे तक पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
भंडरिया थाना जाते केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार। जागरण

भंडरिया (गढ़वा), जासं। राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार सोमवार की दोपहर में गढ़वा के भंडरिया पहुंचे। उन्होंने भंडरिया थाना पहुंचने के उपरांत जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोगों से सुरक्षा व विकास से संबंधित चर्चा की। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बगल के राज्य छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग चल रही थी। वहां से वापस लौट रहा था तो सोचा यहां भी हो लूं।

हालांकि के विजयकुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ भंडरिया थाना परिसर में करीब एक घंटे तक गोपनीय बैठक की। उनके साथ बैठक में पलामू डीआइजी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ के डीजी विनय नेगी, सीआरपीएफ के डिप्‍टी कमांडेंट विक्रांत, गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे, सीआरपीएफ अधिकारी कैलाश आर्या, रंका एसडीपीओ मनोज कुमार, सीआरपी सीएमओ देवाशीष साहा, सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष झा, जयप्रकाश सिंह, सरोज कुमार आदि शामिल थे।

थाना परिसर में आला अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत भोजन करने के बाद के विजयकुमार हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। उनके दौरे को लेकर पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा में कहीं किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था। सुरक्षा की कमान रंका एसडीपीओ मनोज कुमार व भंडरिया के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने अपने हाथों में ले रखी थी।

chat bot
आपका साथी