बीटेक छात्रा हत्याकांड के अभियुक्त राहुल को सीबीआइ ने 5दिन की रिमांड पर लिया Ranchi News

Jharkhand. रांची की बीटेक छात्रा हत्याकांड के अभियुक्त राहुल रॉय को सीबीआइ ने पांच दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है। सीबीआइ ने 14 दिन के लिए आवेदन दिया था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 08:01 PM (IST)
बीटेक छात्रा हत्याकांड के अभियुक्त राहुल को सीबीआइ ने 5दिन की रिमांड पर लिया Ranchi News
बीटेक छात्रा हत्याकांड के अभियुक्त राहुल को सीबीआइ ने 5दिन की रिमांड पर लिया Ranchi News
रांची, जेएनएन। रांची की बीटेक छात्रा हत्याकांड के अभियुक्त राहुल रॉय को सीबीआइ ने पांच दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने 120 घंटे के अंदर पूछताछ कर अभियुक्त को अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सीबीआइ ने 14 दिनों की रिमांड की मांग करते हुए आवेदन दिया था। कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों की पूछताछ की इजाजत सीबीआइ को दी है।

मामला रांची के बूटी मोड़ इलाके में बीटेक की एक छात्रा को सामूहिक दुष्कर्म के बाद पहले गला घोंटकर और फिर जलाकर मार डालने से जुड़ा है। इसकी जांच सीबीआइ कर रही है। तब इस मामले ने राज्य में काफी तूल पकड़ा था। रांची के सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में 15 दिसंबर 2016 की रात सामूहिक दुष्कर्म के बाद आयरन की तार से गला घोंटकर बीटेक छात्रा की हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने मोबिल छिड़ककर छात्रा का चेहरा जलाने की भी कोशिश की थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी