जान से मारने की धमकी के बाद सीएम रघुवर दास की सुरक्षा बढ़ी, खुफ‍िया विभाग अलर्ट-कारकेड चुस्त

नक्सलियों की ओर से भेजे गए जान से मारने की धमकी वाले पत्र की जांच की जा रही है। पुलिस मुख्‍यालय की ओर से तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 05:58 PM (IST)
जान से मारने की धमकी के बाद सीएम रघुवर दास की सुरक्षा बढ़ी, खुफ‍िया विभाग अलर्ट-कारकेड चुस्त
जान से मारने की धमकी के बाद सीएम रघुवर दास की सुरक्षा बढ़ी, खुफ‍िया विभाग अलर्ट-कारकेड चुस्त

रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री रघुवर दास व वरिष्ठ पुलिस अफसरों को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने पर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय में इस पत्र की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। उनके कारकेड को भी चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। कितने अतिरिक्त फोर्स लगाए जाएंगे, इसपर अभी विचार किया जा रहा है।

खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है ताकि अधिक सक्रियता के साथ सूचनाएं एकत्रित हो और समय रहते उक्त सूचना पर कार्रवाई हो सके। इतना ही नहीं, नक्सलियों के भेजे गए उक्त पत्र की भी जांच चल रही है कि यह कितना गंभीर मामला है और इसके लिए क्या-क्या सावधानी बरतने व कार्रवाई करने की जरूरत है?

छत्तीसगढ़ के माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की यूनिफायड मिशन-2018 के तहत बनाए गए इस प्लान पर पुलिस मुख्यालय में चर्चाएं भी तरह-तरह की हो रही हैं। यह चर्चा तेज है कि बकोरिया मुठभेड़ की जांच का जिम्मा सीबीआइ को दिए जाने के बाद से ही  नक्सली उत्साहित हैं।

अब तक राज्य में हुई मुठभेड़ की घटनाओं को ऐसे नक्सली फर्जी करार दे रहे हैं और खुलेआम पुलिस-नेता को धमकी दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों की ओर से कमेटी के नरेश ने सीएम को पत्र लिखकर खुलेआम चेतावनी दी है कि वे फर्जी मुठभेड़ का शीघ्र बदला लेंगे। वे अपने यूनिफायड मिशन-2018 को हर हाल में पूरा करके रहेंगे। 

chat bot
आपका साथी